ये हैं भारत के सबसे बड़े गोल्ड स्मगलर, एक ने अपना देश छोड़ मुंबई से बनाया पैसा

Kashid Hussain

Oct 26, 2023

​2000 Kg गोल्ड की तस्करी​

इस साल अप्रैल-सितंबर में 2000 Kg तस्करी के जरिए आया सोना जब्त किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि से 43% अधिक है

Credit: iStock

​गोल्ड स्मगलिंग बिजनेस की तरह था ​

एक समय था जब गोल्ड स्मगलिंग बिजनेस की तरह था और मुंबई में गोल्ड के सबसे बड़े तस्कर थे। आइए जानते हैं उनके बारे में

Credit: iStock

​हाजी मस्तान​

सबसे पहले नाम आता है हाजी मस्तान का। 70 के दशक में गोल्ड स्मगलिंग में हाजी मस्तान सबसे बड़ा नाम था

Credit: BCCL

किसानों को बड़ा तोहफा

​करीम लाला​

अफगानिस्तान से भारत आए करीम लाला ने गोल्ड स्मगलिंग से काफी पैसा कमाया, जिसे मुंबई का पहला डॉन भी माना जाता था

Credit: BCCL

​दाऊद इब्राहिम​

दाऊद इब्राहिम भी गोल्ड की तस्करी करता था। वो बाकी तस्करों की तरह बड़े पैमाने पर यूएई से गोल्ड की तस्करी करता था

Credit: BCCL

​टाइगर मेमन​

एक और बड़ा नाम जो इस लिस्ट में शामिल है, वो है टाइगर मेमन। मेमन गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर की भी तस्करी करता था

Credit: BCCL

​यूसुफ पटेल​

वहीं यूसुफ पटेल भी गोल्ड की तस्करी करता था। इसने हाजी मस्तान के साथ भी तस्करी की थी

Credit: Twitter/iStock

छोटा शकील और वरदराजन मुदलियार

अन्य तस्करों में छोटा शकील और वरदराजन मुदलियार का भी नाम आता है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन राज्यों में सबसे ज्यादा तस्करी वाले गोल्ड का यूज, जानें कितना सस्ता हो जाता है सोना

ऐसी और स्टोरीज देखें