इन बागानों से निकलती हैं देश की सबसे बेहतरीन वाइन, 600 में घूमने और बनते देखने का मौका

Kashid Hussain

Oct 29, 2023

​खास अंगूरों की खेती ​

आपको शायद ही मालूम हो कि एक वाइनयार्ड में खास अंगूरों की खेती की जाती है, जिनसे शराब तैयार की जाती है

Credit: iStock

​वाइन इंडस्ट्री की फाउंडेशन​

वाइनयार्ड वाइन इंडस्ट्री की फाउंडेशन के तौर पर काम करते हैं, जहां से कई स्टाइल और फ्लेवर की वाइन के लिए जरूरी रॉ-मैटेरियल मिलता है

Credit: iStock

​पूरी प्रॉसेस का एक्सपीरियंस​

देश में कई ऐसे वाइनयार्ड जहां आप खुद जाकर पूरी प्रॉसेस का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इन जगहों का एक चार्ज भी होता है

Credit: iStock

घटेंगे प्याज के दाम !

​लिटिल इटली समेत कई शानदार रेस्टोरेंट​

नासिक वैली में मौजूद सुला वाइनयार्ड में दो लोगों के लिए शुरुआती चार्ज 2000 रु है। यहां लिटिल इटली समेत कई शानदार रेस्टोरेंट भी हैं

Credit: iStock

​यॉर्क वाइनरी​

यॉर्क वाइनरी में शिराज, कैबरनेट सॉविनन, और सॉविनन ब्लैंक अंगूरों की खेती होती है, यहां दो लोगों के लिए शुरुआती चार्ज 600 रु है

Credit: iStock

​ला रिजर्व ब्रांड​

कैबरनेट सॉविनन का 'ला रिजर्व ब्रांड' और शिराज रेड वाइन बनाने वाली ग्रोवर जम्पा में दो लोगों का शुरुआती चार्ज 2500 रु है

Credit: iStock

​ग्रोवर जम्पा ​

ग्रोवर जम्पा की वाइनयार्ड मुंबई और बेंगलुरु में मौजूद हैं। 120 एकड़ में फैली सोमा वाइयार्ड्स में दो लोगों का शुरुआती चार्ज 1000 रु है

Credit: iStock

​नंदी वैली वाइनरी​

जस्ट डायर के अनुसार नंदी वैली वाइनरी में दो लोगों का चार्ज 1800 रु और फ्रेटेली वाइनरी में 11000 रु है। फ्रेटेली 9 तरह की वाइन तैयार करती है

Credit: iStock

​चंदन इंडिया वाइनरी​

चंदन इंडिया वाइनरी भी नाशिक में है। यहां टूर के लिए दो लोगों का शुरुआती चार्ज 9000 रु है। ये वाइनरी 21 एकड़ में फैली है

Credit: iStock

​मर्लोट समेत 6 तरह की वाइन​

शैटो डी'ओरी वाइनयार्ड वाइनरी 400 एकड़ में फैली है। यहां दो लोगों का शुरुआती चार्ज 6500 रु है। ये मर्लोट समेत 6 तरह की वाइन बनाती है

Credit: iStock

​रिज़ॉर्ट एट फोर सीजन्स वाइनरी एंड वाइनयार्ड्स​

रिज़ॉर्ट एट फोर सीजन्स वाइनरी एंड वाइनयार्ड्स भी एक टूरिस्ट प्लेस है। 6440 रु के चार्ज (2 लोगों के लिए) के साथ ये जगह पार्टी के लिए बेहतर है

Credit: iStock

​शैटो इंडेज वाइनयार्ड​

शैटो इंडेज वाइनयार्ड सबसे पुरानी वाइनरी में से एक है। यहां रेड वाइन के अलावा व्हाइट वाइन, स्पार्कलिंग वाइन और कुछ फ्रेंच वाइन भी बनती हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितने पैसे में बनता है क्रिकेट स्टेडियम, इन 8 की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें