Jun 23, 2023

बिहार के इस शख्स ने टॉयलेट से कमा लिए अरबों, आज दुनिया है मुरीद

आशीष कुशवाहा

टॉयलट से कोई अरबपति बन सकता है यह सुनने में अजीब लगेगा

Credit: Sulabh-International

लेकिन बिहार के एक शख्स ने भारत में टॉयलट क्रांति लाकर ऐसा कुछ किया कि दुनिया मुरीद हो गई

Credit: Sulabh-International

हम बात कर रहे हैं डॉ बिंदेश्वर पाठक की, जो सुलभ शौचालय के संस्थापक हैं

Credit: Sulabh-International

पाठक ने खुले में शौच की समस्या ठीक करने के लिए 1973 में 'सुलभ इंटरनेशनल' की शुरुआत की

Credit: Sulabh-International

इस संगठन ने पूरे भारत में 15 लाख से अधिक घरेलू सुलभ शौचालय बनाने में मदद की है

Credit: Sulabh-International

हर दिन, लगभग 2 करोड़ लोग इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं

Credit: Sulabh-International

सुलभ शौचालय के शौचालय से सालाना करीब 400-425 करोड़ रुपये की कमाई होती है

Credit: Sulabh-International

उनके ट्रस्ट ने पूरे भारत में 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया है

Credit: Sulabh-International

5 मार्च 1970 को उन्होंने 50,000 रुपये का लोन लिया और सुलभ स्वच्छ शौचालय की स्थापना की

Credit: Sulabh-International

क्रिसिल की दिसंबर 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक सुलभ इंटनेशनल की नेटवर्थ 204 करोड़ रुपये थी

Credit: Sulabh-International

Thanks For Reading!

Next: यहां अरबपति घर लेने को हैं बेताब,सचिन-रणवीर से लेकर सुहाना तक ने लुटाए करोड़ों