Jun 23, 2023

यहां अरबपति घर लेने को हैं बेताब,सचिन-रणवीर से लेकर सुहाना तक ने लुटाए करोड़ों

Ashish Kushwaha

बॉलीवुड सितारों के महंगे घर खरीदने की खबरें तो बहुत सुनी होगी

Credit: Twitter

लेकिन उनके बच्चे भी इस मामले में पीछे नहीं हैं

Credit: instagram/suhanakhan2

TCs में बवाल, टॉप लेवल पर इस्तीफों की झड़ी

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने मुंबई के अलीबाग में 12.91 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी ली है

Credit: instagram/suhanakhan2

इसमें 1.5 एकड़ में बने तीन घर हैं, ये क्षेत्र अमीरों के लिए पसंदीदा क्षेत्रों में से है

Credit: BCCL

Indextap के मुताबिक ये डील 1 जून को हुई है

Credit: Indextap

इस प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन लिए 77.46 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का पेमेंट हुआ है

Credit: Indextap

अलीबाग उद्योगपतियों, बॉलीवुड एक्टर और क्रिकेटरों के लिए नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है

Credit: BCCL

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी खरीदी है

Credit: Twitter

वहीं सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा सहित कई अन्य बड़े नामों ने भी निवेश किया है

Credit: BCCL

पिछले साल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी करीब 19.24 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थी

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: देश में कितने हैं हवाई जहाज और ट्रेन, बिना गूगल किए नहीं बता पाएंगे