Oct 3, 2023
लेगेसी नेक्स्ट एक ऐसा स्टार्टअप जो लोगों के संपत्ति के बंटवारे में मदद करता है, देश में इसके 5 लाख ग्राहक हैं।
Credit: instagramdarshgolechha
इसे शुरू करने वाले दर्श गुलेछा हैं, जो भारत के सबसे युवा सीए में से एक हैं।
Credit: instagramdarshgolechha
वह यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पर्सनल अकाउंटेंसी पढ़ रहे हैं और Goldman Sachs में भी काम कर चुके हैं।
Credit: instagramdarshgolechha
लेगेसी नेक्स्ट एक इनहेरिटेंस प्लानिंग और ट्रांसफर प्लेटफॉर्म है, कंपनी का दावा है कि वह 5 मिनट में वसीयत तैयार कर सकते हैं।
Credit: instagramdarshgolechha
इसमें पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे से लेकर उसका अधिकार लेने तक की योजना और क्रियान्वयन का काम यहां किया जाता है।
Credit: instagramdarshgolechha
लेगेसी नेक्स्ट वसीयत, ट्रस्ट, संपत्ति, पावर ऑफ अटॉर्नी बनाने से लेकर संपत्ति के ट्रांसफर के समय विभिन्न तरह की औपचारिकताओं में सहायता करता है।
Credit: instagramdarshgolechha
इस प्लेटफॉर्म पर आपको बीमा दावा, पीपीएफ दावा, पानी-बिजली का कनेक्शन ट्रांसफर कराना व कई अन्य सरकारी कामों को पूरा करने में भी मदद मिलती है।
Credit: instagramdarshgolechha
दर्श गोलेछा 19 साल की उम्र में ही Monech Private Limited शुरू की थी। यह Legacynext की पेरेंट कंपनी है।
Credit: instagramdarshgolechha
Thanks For Reading!
Find out More