Oct 3, 2023

बंटवारा मास्टर है ये करोड़पति छोरा, 5 मिनट में करा देता है फैसला

Ashish Kushwaha

​लेगेसी नेक्स्ट स्टार्टअप​

लेगेसी नेक्स्ट एक ऐसा स्टार्टअप जो लोगों के संपत्ति के बंटवारे में मदद करता है, देश में इसके 5 लाख ग्राहक हैं।

Credit: instagramdarshgolechha

​दर्श गुलेछा ​

इसे शुरू करने वाले दर्श गुलेछा हैं, जो भारत के सबसे युवा सीए में से एक हैं।

Credit: instagramdarshgolechha

फ्री में क्रिकेट मैच की टिकट

कर रहे हैं इसकी पढ़ाई

वह यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पर्सनल अकाउंटेंसी पढ़ रहे हैं और Goldman Sachs में भी काम कर चुके हैं।

Credit: instagramdarshgolechha

​क्या करता है स्टार्टअप​

लेगेसी नेक्स्ट एक इनहेरिटेंस प्लानिंग और ट्रांसफर प्लेटफॉर्म है, कंपनी का दावा है कि वह 5 मिनट में वसीयत तैयार कर सकते हैं।

Credit: instagramdarshgolechha

क्या-क्या होता है?

इसमें पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे से लेकर उसका अधिकार लेने तक की योजना और क्रियान्वयन का काम यहां किया जाता है।

Credit: instagramdarshgolechha

ये काम भी होता है

लेगेसी नेक्स्ट वसीयत, ट्रस्ट, संपत्ति, पावर ऑफ अटॉर्नी बनाने से लेकर संपत्ति के ट्रांसफर के समय विभिन्न तरह की औपचारिकताओं में सहायता करता है।

Credit: instagramdarshgolechha

​​पानी-बिजली का कनेक्शन ट्रांसफर करने जैसे भी होते हैं काम​

इस प्लेटफॉर्म पर आपको बीमा दावा, पीपीएफ दावा, पानी-बिजली का कनेक्शन ट्रांसफर कराना व कई अन्य सरकारी कामों को पूरा करने में भी मदद मिलती है।

Credit: instagramdarshgolechha

​19 वर्ष में शुरू की कंपनी​

दर्श गोलेछा 19 साल की उम्र में ही Monech Private Limited शुरू की थी। यह Legacynext की पेरेंट कंपनी है।

Credit: instagramdarshgolechha

Thanks For Reading!

Next: बिना बोले कमा रहा करोड़ों, कभी छोड़ना पड़ा देश, कोरोना खा गया था नौकरी