Mar 18, 2024
भारत का सबसे पुराना खाद्य तेल ब्रांड हाथी सरसो ऑयल 100 सालों से अधिक समय से बिक रहा है।
Credit: hathimustardoil
कंपनी के पास सबसे बड़ा राजस्थान के कोटा में एक गोदाम है, जो 100,000 वर्ग फुट से अधिक में फैला है।
Credit: hathimustardoil
1912 में छोटी सी पूंजी के साथ शुरू हुआ यह समूह आज 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार करता है खास बात है कि कंपनी पूरी तरह से कर्ज-मुक्त हो गया था।
Credit: hathimustardoil
1915 में हाथी को घनश्यामदास बैजनाथ ऑयल मिल्स ने खरीद लिया जिसका उत्पादन ट्रेडमार्क जीबी मार्का के तहत किया जाता है।
Credit: hathimustardoil
1930 में फर्म को बंसीधर दुर्गादत्त के साथ पार्टनरशिप से खरीदा गया और मिल का नाम बदलकर बंसीधर प्रेमसुखदास ऑयल मिल्स कर दिया गया।
Credit: hathimustardoil
1940 के दशक में बी पी ऑयल मिल्स अविभाजित भारत की सबसे बड़ी तेल मिल थी, जिसके पाकिस्तान से बांग्लादेश तक विभिन्न शहरों में डिपो थे।
Credit: hathimustardoil
14 अक्टूबर 1965 में बी पी ऑयल मिल्स लिमिटेड को कंपनी अधिनियम 1956 के तहत साझेदारी फर्म से कारोबार लेते हुए शामिल किया गया।
Credit: hathimustardoil
1990 में बी पी ऑयल मिल्स भारत में "कच्ची घानी" सरसों तेल का सबसे बड़ा उत्पादक बना।
Credit: hathimustardoil
Thanks For Reading!
Find out More