Mar 18, 2024

ये है भारत का सबसे पुराना सरसों तेल, 110 साल पहले इस शख्स ने बनाया ब्रांड

Ashish Kushwaha

​हाथी सरसो ऑयल​

भारत का सबसे पुराना खाद्य तेल ब्रांड हाथी सरसो ऑयल 100 सालों से अधिक समय से बिक रहा है।

Credit: hathimustardoil

​राजस्थान के कोटा में गोदाम ​

कंपनी के पास सबसे बड़ा राजस्थान के कोटा में एक गोदाम है, जो 100,000 वर्ग फुट से अधिक में फैला है।

Credit: hathimustardoil

Petrol Diesel Price

​ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस​

1912 में छोटी सी पूंजी के साथ शुरू हुआ यह समूह आज 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार करता है खास बात है कि कंपनी पूरी तरह से कर्ज-मुक्त हो गया था।

Credit: hathimustardoil

​घनश्यामदास बैजनाथ ऑयल मिल्स​

1915 में हाथी को घनश्यामदास बैजनाथ ऑयल मिल्स ने खरीद लिया जिसका उत्पादन ट्रेडमार्क जीबी मार्का के तहत किया जाता है।

Credit: hathimustardoil

​बंसीधर प्रेमसुखदास ऑयल मिल्स​

1930 में फर्म को बंसीधर दुर्गादत्त के साथ पार्टनरशिप से खरीदा गया और मिल का नाम बदलकर बंसीधर प्रेमसुखदास ऑयल मिल्स कर दिया गया।

Credit: hathimustardoil

​बी पी ऑयल मिल्स अविभाजित भारत की सबसे बड़ी तेल मिल​

1940 के दशक में बी पी ऑयल मिल्स अविभाजित भारत की सबसे बड़ी तेल मिल थी, जिसके पाकिस्तान से बांग्लादेश तक विभिन्न शहरों में डिपो थे।

Credit: hathimustardoil

​बी पी ऑयल मिल्स लिमिटेड​

14 अक्टूबर 1965 में बी पी ऑयल मिल्स लिमिटेड को कंपनी अधिनियम 1956 के तहत साझेदारी फर्म से कारोबार लेते हुए शामिल किया गया।

Credit: hathimustardoil

​कच्ची घानी सरसों तेल का सबसे बड़ा उत्पादक ​

1990 में बी पी ऑयल मिल्स भारत में "कच्ची घानी" सरसों तेल का सबसे बड़ा उत्पादक बना।

Credit: hathimustardoil

Thanks For Reading!

Next: भारत के इस शहर में 28 रु सस्ता पेट्रोल, डीजल पर 19.60 रु की बचत