Apr 1, 2024
शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में एक ऐसा स्टार्टअप आया, जो महिलाओं के शरीर को बेहतर शेप देते हैं।
Credit: instagram/leaclothingco
स्टार्टअप का नाम है लिआ क्लोदिंग है जिसे दिल्ली की लावण्या अनेजा ने मां कीर्ति अनेजा के साथ 2020 में शुरू किया था।
Credit: instagram/leaclothingco
यह स्टार्टअप हर साइज और शेप की औरतों के लिए कपड़े बनाता है, जो भारतीय महिलाओं के शरीर के हिसाब से कॉर्सेट बनाता है।
Credit: instagram/leaclothingco
कॉर्सेट ड्रेस 18वीं सदी में शेपवीयर या अंडरवीयर की तरह इस्तेमाल होते थे। यूरोप की महिलाएं इसे बेहतर लुक देने और आकर्षक दिखने के लिए पहना करती थीं।
Credit: instagram/leaclothingco
इस ब्रांड के तहत दो तरह की कैटेगरी में कपड़े बनते हैं, पहली कैटेगरी है Saanjh, जिसके तहत एथनिक कपड़े बनते हैं, जो लावण्या की दादी और नानी के नाम को जोड़कर बना है।
Credit: instagram/leaclothingco
दूसरी कैटेगरी है L'ange, के तहत स्विमवीयर और लॉन्जरी बनती हैं। ये वेबसाइट और ई-कॉमर्स स्टोर बिजनेस करती है।
Credit: instagram/leaclothingco
जब इसे लॉन्च किया गया था, तब कंपनी का कैपेक्स सिर्फ 25 लाख रुपये का था। सिर्फ 4 महीने बाद ही कंपनी मुनाफे में आ गई।
Credit: instagram/leaclothingco
इस स्टार्टअप ने साल 2022-23 में करीब 3 करोड़ रुपये की सेल की थी। अभी तक कंपनी का बिजनेस हर साल करीब दोगुना हो रहा है।
Credit: instagram/leaclothingco
Thanks For Reading!
Find out More