​अगर ये आम आदमी न होते, तो कभी नहीं मिलते आपके HDFC, Kotak, ICICI

Prashant Srivastav

Sep 4, 2023

सरकारी बैंकों का तोड़ा वर्चस्व

भारत में आम आदमी के लिए बैंकिंग सेवाएं सुलभ करने में 3 बैंकरों का बेहद अहम योगदान रहा है। उनकी एंट्री ने सरकारी बैंकों के वर्चस्व को तोड़ा ।

Credit: BCCL

लोगों को किया मालामाल

बैंकर दीपक पारेख, के.वी.कामथ और उदय कोटक ऐसे लोग थे, जो कोई बड़े बिजनेस घराने से नहीं आए थे। लेकिन इन्होंने भारत में प्राइवेट सेक्टर बैंकों को खड़ा कर पूरी दुनिया बदल दी।

Credit: BCCL

उदय कोटक

उदय कोटक इस समय देश के सबसे अमीर बैंकर हैं। और वह एक ट्रेडिंग बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 1985 में पहले फाइनेंस कंपनी बनाई फिर 2003 में कोटक महिंद्रा बैंक बनाया।

Credit: BCCL

निवेशकों को किया मालामाल

कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट कैप 845 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.44 लाख करोड़ तक पहुंच गई।

Credit: BCCL

दीपक पारेख

दीपक पारेख ने सी.ए के रुप में करियर शुरू किया, फिर वह HDFC से जुड़े और उसके बाद HDFC Bank बना।

Credit: BCCL

होम लोन में लाई क्रांति

दीपक पारेख ने आम आदमी के लिए होम लोन लेना आसान किया । अब फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय हो चुका है।

Credit: BCCL

के.वी.कामथ

आईसीआईसीआई बैंक को इस मुकाम पर पहुंचाने में उसके पूर्व चेयरमैन के.वी.कामथ का बेहद अहम रोल रहा है।

Credit: BCCL

बनाया कॉमन मैन का बैंक

कामथ के दौर में आईसीआईसीआई बैंक रिटेल बाजार में उतरा। और उनके 13 साल के कार्यकाल में मार्केट वैल्यू 800 करोड़ से बढ़कर 37 हजार करोड़ को पार कर गई।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिकी राष्ट्रपतियों का फेवरेट है दिल्ली का ये होटल, बाइडेन के कमरे का किराया 8 लाख

ऐसी और स्टोरीज देखें