Sep 26, 2023
टाटा ग्रुप भारत के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुपों में से एक है, जिसका नेटवर्क कई सेक्टरों में फैला है
Credit: BCCL
टाटा ग्रुप की कंपनियों में टाटा स्टील भी शामिल है, जो स्टील बनाने वाली एक मल्टी-नेशनल कंपनी है
Credit: Twitter
भारत के अलावा विदेशों में भी कई बड़े प्रोजेक्ट टाटा स्टील के स्टील वायर जैसे प्रोडक्ट से तैयार हुए हैं
Credit: BCCL
1943 में शुरू हुए हावड़ा ब्रिज के निर्माण में 23500 टन स्टील का उपयोग किया गया था, जिसकी सप्लाई टाटा स्टील ने की थी
Credit: iStock
बुर्ज खलीफा में कुल 39000 टन स्टील लगी है, जिसकी सप्लाई टाटा स्टील की सब्सिडियरी टाटा स्टील यूरोप ने की थी
Credit: iStock
मुंबई में मौजूद 5.6 किमी के बांद्रा-वर्ली सीलिंक के स्ट्रैंड में भी टाटा स्टील का योगदान है
Credit: iStock
अबूधाबी में बने Louvre म्यूजियम में 2,000 टन सेल्सियस स्क्वायर हॉलो यानी खोखले सेक्शंस भी टाटा स्टील की देन हैं
Credit: iStock
यूरोप में सबसे ऊंची बिल्डिंग The Shard की फ्लोरिंग में उपयोग हुई 1000 टन स्टील की सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा स्टील ही है
Credit: iStock
BSE के अनुसार 1.58 लाख करोड़ रु करोड़ रु की मार्केट कैपिटल वाली टाटा स्टील का रेवेन्यू FY23 में 2.44 लाख करोड़ रहा था
Credit: BCCL/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स