ताज और ओबेरॉय में कौन बेस्ट, जानें किराए से लेकर लग्जरी में कौन दमदार

Kashid Hussain

Nov 14, 2023

​ताज और ओबेरॉय​

ताज और ओबेरॉय वे दो होटल चेन हैं, जो न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी अपने लग्जरी स्टाइल के लिए फेमस हैं

Credit: iStock

​ताज ग्रुप की शुरुआत​

द ताज ग्रुप की शुरुआत 120 साल पहले जमशेदजी टाटा ने की थी। आज इसके 55 लोकेशंस पर 90 लग्जरी होटल हैं

Credit: Taj-Hotels

​ओबेरॉय ग्रुप की शुरुआत​

वहीं 1934 में राय बहादुर ओबेरॉय ने ओबेरॉय ग्रुप की शुरुआत की थी, जिसके आज 32 होटल हैं

Credit: Oberoi-Hotels

पीआरएस ओबेरॉय का निधन

कौन करता है ऑपरेट

ताज होटल को टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स और ओबेरॉय होटल्स को ओबेरॉय ग्रुप की EIH ऑपरेट करती है

Credit: Taj-Hotels

एक-दूसरे को देते हैं टक्कर

लग्जरी होटलों में मिलने वाली सुविधाओं के लिहाज से ताज और ओबेरॉय दोनों एक-दूसरे को टक्कर देते हैं

Credit: Oberoi-Hotels

​ताज होटल का किराया​

ताज होटल (दिल्ली) में डीलक्स और सुपीरियर रूम का किराया 9000 रु है। ओबेरॉय (दिल्ली) में इसी कैटेगरी के कमरों का किराया 40000 है

Credit: Taj-Hotels

​विदेशों में ताज के होटल ​

विदेशों में ताज के होटल भूटान, मलेशिया, साउथ अफ्रीका, नेपाल, श्रीलंका, यूएसए, यूएई, यूके, जाम्बिया और मालदीव में हैं

Credit: Taj-Hotels

विदेशों में ओबेरॉय होटल​

वहीं भारत से बाहर ओबेरॉय होटल इंडोनेशिया, यूएई, इजिप्ट, मॉरिशस, मोरक्को और सऊदी अरब में हैं

Credit: Oberoi-Hotels

कंपनियों का प्रॉफिट

FY23 में ताज होटल की पैरेंट कंपनी इंडियन होटल्स को 1003 करोड़ और ओबेरॉय होटल्स की पैरेंट कंपनी EIH को 329 करोड़ का मुनाफा हुआ

Credit: Taj-Hotels

​2008 का आतंकी हमला​

2008 में मुंबई में ताज होटल और ओबेरॉय होटल दोनों पर ही आतंकी हमला हुआ था

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस होटल में आएगी बादशाहों वाली फीलिंग, किराया उड़ा सकता है करोड़पतियों के भी होश

ऐसी और स्टोरीज देखें