इस होटल में आएगी बादशाहों वाली फीलिंग, किराया उड़ा सकता है करोड़पतियों के भी होश

Kashid Hussain

Nov 14, 2023

​आलीशान और शानदार होटल​

भारत में कई ऐसे होटल हैं, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे आलीशान और शानदार होटलों में होती है

Credit: Oberoi-Hotels

​अमर विलास होटल​

इनमें से एक है आगरा में मौजूद अमर विलास होटल। इसे द वर्ल्ड्स बेस्ट ने दुनिया के टॉप 50 होटलों में 45वें नंबर पर रखा है

Credit: Oberoi-Hotels

​5-स्टार होटल​

ये ओबेरॉय ग्रुप का एक 5-स्टार होटल है, जिसके पास देश के कई अन्य शहरों में भी एक से एक आलीशान होटल हैं

Credit: Oberoi-Hotels

मुंबई में 10 लाख में घर

​दीवारें मुगल आर्ट से प्रेरित​

अमर विलास होटल की दीवारें मुगल आर्ट से प्रेरित हैं। इसके कमरों से ताज महल का दीदार होता है

Credit: Oberoi-Hotels

​होटल में 102 कमरे ​

इस होटल में 102 कमरे हैं। ये कमरे कई कैटेगरी में हैं, जिनमें प्रीमियर रूम, डीलक्स सूट और कोहिनूर सूट रूम शामिल हैं

Credit: Oberoi-Hotels

​एक दिन का किराया ​

इन कमरों का एक दिन का किराया 90 हजार रु से 11 लाख रु तक है। इस होटल में प्रति व्यक्ति ब्रेकफास्ट का 12000 और डिनर का 13200 रु चार्ज है

Credit: Oberoi-Hotels

​आउटडोर पूल, स्पा ​

इस होटल में आउटडोर पूल, स्पा और पर्सनल बटलर जैसी खास फैसिलिटी मिलती हैं

Credit: Oberoi-Hotels

​ओबेरॉय ग्रुप फ्लैगशिप कंपनी​

EIH Ltd ओबेरॉय ग्रुप फ्लैगशिप कंपनी है। यही कंपनी अमर विलास समेत ग्रुप की होटल चेन के कई होटलों को मैनेज करती है

Credit: Oberoi-Hotels

​राय बहादुर मोहन सिंह ओबेरॉय

ओबेरॉय ग्रुप की शुरुआत राय बहादुर मोहन सिंह ओबेरॉय ने की थी

Credit: Oberoi-Hotels

​106 करोड़ रु का प्रॉफिट​

इस साल अप्रैल-जून तिमाही में EIH ने 522.6 करोड़ रु के रेवेन्यू पर 106 करोड़ रु का प्रॉफिट कमाया

Credit: Oberoi-Hotels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं नवाज मोदी सिंघानिया, पति ने दिया 32 साल बाद तलाक, पास 11000 करोड़ की दौलत

ऐसी और स्टोरीज देखें