Nov 14, 2023
भारत में कई ऐसे होटल हैं, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे आलीशान और शानदार होटलों में होती है
Credit: Oberoi-Hotels
इनमें से एक है आगरा में मौजूद अमर विलास होटल। इसे द वर्ल्ड्स बेस्ट ने दुनिया के टॉप 50 होटलों में 45वें नंबर पर रखा है
Credit: Oberoi-Hotels
ये ओबेरॉय ग्रुप का एक 5-स्टार होटल है, जिसके पास देश के कई अन्य शहरों में भी एक से एक आलीशान होटल हैं
Credit: Oberoi-Hotels
अमर विलास होटल की दीवारें मुगल आर्ट से प्रेरित हैं। इसके कमरों से ताज महल का दीदार होता है
Credit: Oberoi-Hotels
इस होटल में 102 कमरे हैं। ये कमरे कई कैटेगरी में हैं, जिनमें प्रीमियर रूम, डीलक्स सूट और कोहिनूर सूट रूम शामिल हैं
Credit: Oberoi-Hotels
इन कमरों का एक दिन का किराया 90 हजार रु से 11 लाख रु तक है। इस होटल में प्रति व्यक्ति ब्रेकफास्ट का 12000 और डिनर का 13200 रु चार्ज है
Credit: Oberoi-Hotels
इस होटल में आउटडोर पूल, स्पा और पर्सनल बटलर जैसी खास फैसिलिटी मिलती हैं
Credit: Oberoi-Hotels
EIH Ltd ओबेरॉय ग्रुप फ्लैगशिप कंपनी है। यही कंपनी अमर विलास समेत ग्रुप की होटल चेन के कई होटलों को मैनेज करती है
Credit: Oberoi-Hotels
ओबेरॉय ग्रुप की शुरुआत राय बहादुर मोहन सिंह ओबेरॉय ने की थी
Credit: Oberoi-Hotels
इस साल अप्रैल-जून तिमाही में EIH ने 522.6 करोड़ रु के रेवेन्यू पर 106 करोड़ रु का प्रॉफिट कमाया
Credit: Oberoi-Hotels
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स