स्टूडेंट हो तो इन भारतीयों जैसे, अपने गुरूकुल को दे दिया अरबों का दान

Kashid Hussain

Jan 31, 2024

​सुनील वाधवानी ​

आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र सुनील वाधवानी ने इंस्टीट्यूट को 110 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है

Credit: BCCL

​वाधवानी स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ​

ये पैसा उन्होंने कॉलेज में वाधवानी स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बनाने के लिए दिया है

Credit: BCCL

नोवा एग्रीटेक की लिस्टिंग

​सबसे बड़े गिफ्ट में से एक​

ये पैसा उन्होंने बतौर गिफ्ट दिया है, जो भारत में किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में स्कूल बनाने के लिए किसी पूर्व छात्र के सबसे बड़े गिफ्ट में से एक है

Credit: BCCL

​IGATE और Mastech Digital​

वाधवानी अमेरिका की दो आईटी सर्विस कंपनियों IGATE और Mastech Digital के को-फाउंडर हैं

Credit: BCCL

​इंफोसिस के को-फाउंडर​

उनसे पहले इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि ने आईआईटी बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये दिए थे

Credit: BCCL

​क्रिस गोपालकृष्णन ​

वहीं इंफोसिस के एक दूसरे को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन ने आईआईएससी को 225 करोड़ रुपये दिए थे

Credit: BCCL

​ब्रेन रिसर्च सेंटर ​

ये पैसा गोपालकृष्णन ने ब्रेन रिसर्च सेंटर स्थापित करने के लिए दिया था

Credit: BCCL

​आईआईटी-मद्रास को 60 करोड़ रुपये का दान 2

गोपालकृष्णन ने साइंटिफिक रिसर्च के लिए आईआईटी-मद्रास को 60 करोड़ रुपये का दान भी दिया था

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुंबई में बन रहा 'कमल' वाला एयरपोर्ट, ऐसा पहला जो रोड-पानी-मेट्रो से होगा कनेक्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें