Apr 29, 2024

नौकरी करके पिचाई ने कमा लिए 13000 करोड़, बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी हैरान

Ashish Kushwaha

​गूगल के CEO सुंदर पिचाई​

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इस प्राइवेट कंपनी में 20 साल पूरे कर लिए हैं।

Credit: Twitter

20 साल पहले शुरू की थी नौकरी

उन्होंने 26 अप्रैल 2024 में गूगल में जॉब करना शुरू किया था।

Credit: Twitter

BSE Share Price

​सुंदर पिचाई की दौलत ​

17 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर पिचाई की दौलत $1.66 बिलियन (13,778 करोड़ रुपये) है। सोर्स-ईटी

Credit: Twitter

​कई भारतीय बिजनेसमैन को छोड़ते हैं पीछे ​

सुंदर पिचाई गूगल के कर्मचारी भले हों लेकिन दौलत के मामले वह कई भारतीय बिजनेसमैन को भी पीछे छोड़ते हैं।

Credit: Twitter

​ओंकार कंवर ​

उदाहरण के तौर पर देखें तो ओंकार कंवर जो कि अपोलो टायर्स के चेयरमैन हैं, उनको दौलत के मामले में सुंदर पिचाई पीछे छोड़ते हैं।

Credit: Appolo-tyres

​ ओंकार कंवर की नेटवर्थ​

फोर्ब्स के मुताबिक अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर की नेटवर्थ $1.5 बिलियन (12,450 करोड़ रुपये) है।

Credit: Appolo-tyres

​KEI वायर इंडस्ट्री के चेयरमैन​

इसके अलावा वह बिजनेमैन KEI वायर इंडस्ट्री के चेयरमैन अनिल गुप्ता से भी ज्यादा अमीर हैं। इनकी दौलत $1.4 बिलियन (11,620 करोड़ रुपये) है।

Credit: Twitter

​विजय अग्रवाल की नेटवर्थ​

भारतीय बिजनेसमैन विजय अग्रवाल ACE के डायरेक्टर हैं। उनकी नेटवर्थ $1.3 बिलियन (10,790 करोड़ रुपये) है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ईशा-आकाश-अनंत नहीं, इस शख्स को मुकेश अंबानी देते हैं सबसे ज्यादा सैलरी