May 7, 2024
आज हम आपको बिग बॉय टॉयज़ (बीबीटी) के फाउंडर जतिन आहूजा के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 3 रुपये में पेन बेचने से शुरुआत करके 300 करोड़ रुपये की कंपनी बना दी।
Credit: Twitter/jatinahuja26
आज वह करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं। जतिन के पास बीएमडब्लू (BMW), रेंज रोवर, लैंबोर्गिनी जैसी कई लग्जरी गाड़ियों की लाइनें लगी हुई है।
Credit: Twitter/jatinahuja26
बिग बॉय टॉयज के की मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, गुरुग्राम में शोरूम हैं।
Credit: Twitter/jatinahuja26
बिग बॉयज टॉयज ब्रांड है यह यूज्ड कार होती है उसको लग्जरी कार में बदलती हैं।
Credit: Twitter/jatinahuja26
जतिन जब छठी क्लास में थे तभी उनके दिमाग में खुद की कार कंपनी खोलने का आइडिया आया था।
Credit: Twitter/jatinahuja26
जतिन की जिंदगी में बड़ा मोड़ 17 साल की उम्र में आया उन्होंने मर्सिडीज एस क्लास को खरीदा। उन्होंने उस कार को रिफर्बिश्ड किया और एक अच्छे प्रोफिट पर उसे बेच दिया।
Credit: Twitter/jatinahuja26
जतिन ने बिग बॉय टॉयज़ की शुरुआत अपने पिता से 70,000 रुपये उधार लेकर की थी।
Credit: Twitter/jatinahuja26
गुरुग्राम के रहने वाले जतिन की कंपनी बिग बॉय टॉयज यूज्ड कार्स को लग्जरी कार्स में बदलने में माहिर है।
Credit: Twitter/jatinahuja26
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स