कभी बेचते थे 3 रुपये में पेन, आज 300 करोड़ रुपये के मालिक

Ashish Kushwaha

May 7, 2024

​बिग बॉय टॉयज़ (बीबीटी) के फाउंडर जतिन आहूजा​

आज हम आपको बिग बॉय टॉयज़ (बीबीटी) के फाउंडर जतिन आहूजा के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 3 रुपये में पेन बेचने से शुरुआत करके 300 करोड़ रुपये की कंपनी बना दी।

Credit: Twitter/jatinahuja26

​करोड़ों की कंपनी के मालिक​

आज वह करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं। जतिन के पास बीएमडब्लू (BMW), रेंज रोवर, लैंबोर्गिनी जैसी कई लग्जरी गाड़ियों की लाइनें लगी हुई है।

Credit: Twitter/jatinahuja26

​बिग बॉय टॉयज के शोरूम ​

बिग बॉय टॉयज के की मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, गुरुग्राम में शोरूम हैं।

Credit: Twitter/jatinahuja26

​यूज्ड कार को लग्जरी कार में बदला जाता है​

बिग बॉयज टॉयज ब्रांड है यह यूज्ड कार होती है उसको लग्जरी कार में बदलती हैं।

Credit: Twitter/jatinahuja26

​खुद की कार कंपनी खोलने का आइडिया​

जतिन जब छठी क्लास में थे तभी उनके दिमाग में खुद की कार कंपनी खोलने का आइडिया आया था।

Credit: Twitter/jatinahuja26

मर्सिडीज एस क्लास को रिफर्बिश्ड किया​

जतिन की जिंदगी में बड़ा मोड़ 17 साल की उम्र में आया उन्होंने मर्सिडीज एस क्लास को खरीदा। उन्होंने उस कार को रिफर्बिश्ड किया और एक अच्छे प्रोफिट पर उसे बेच दिया।

Credit: Twitter/jatinahuja26

​ 70,000 रुपये लिए थे उधार​

जतिन ने बिग बॉय टॉयज़ की शुरुआत अपने पिता से 70,000 रुपये उधार लेकर की थी।

Credit: Twitter/jatinahuja26

​लग्जरी कार्स में बदलने में माहिर​

गुरुग्राम के रहने वाले जतिन की कंपनी बिग बॉय टॉयज यूज्ड कार्स को लग्जरी कार्स में बदलने में माहिर है।

Credit: Twitter/jatinahuja26

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कई बीमारियों में रामबाण है अजवाइन, इन 5 राज्य की बदौलत होता है नसीब

ऐसी और स्टोरीज देखें