Sep 7, 2023
भारत और पाकिस्तान में बहुत कम ऐसे लोग हैं, जिन्हें दोनों देशों में बराबर प्यार मिलता है। इनमें से एक हैं प्रतिष्ठित इंजीनियर और परोपकारी सर गंगा राम
Credit: Twitter
दिल्ली और लाहौर में गंगा राम के ट्रस्ट और परिवार ने उनके नाम पर कई अस्पताल बनाए हैं, जो उनकी विरासत को कायम रखे हुए हैं
Credit: Twitter
उनके नाम पर बना सर गंगा राम अस्पताल भारत में 675 बेड वाला मल्टी-स्पेशियलिटी अत्याधुनिक अस्पताल है, जिसे गंगा राम के दामाद धर्म वीरा ने शुरू किया था
Credit: Twitter
जूम इंफो के अनुसार इस हॉस्पिटल का रेवेन्यू करीब 1280 करोड़ रु है
Credit: iStock
सर गंगा राम ने गंगापुर (पंजाब, पाकिस्तान) नाम से एक मॉडर्न गांव तैयार किया था और नये सिंचाई और कृषि सिस्टम तैयार किए, जिसे वे बड़े पैमाने पर ले जाना चाहते थे
Credit: iStock
रुड़की से इंजीनियरिंग करने वाले गंगा राम ने इस गांव से दो मील दूर बुचियाना रेलवे स्टेशन से गंगापुर तक यात्रियों के एक ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम भी बनाया
Credit: iStock
उन्होंने लाहौर में कई इमारतें बनाईं, जिनमें सर गंगा राम फ्री अस्पताल और डिस्पेंसरी शामिल हैं। उन्होंने पंजाब में नहरें, रेलवे और सड़कें भी तैयार कीं
Credit: BCCL
पाकिस्तानी पत्रकार खालिद अहमद ने उन्हें "Father of Modern Lahore'' का खिताब दिया
Credit: BCCL
गंगा राम ट्रस्ट ने हिंदू छात्रों को रोजगार पाने में मदद करने के लिए हिंदू स्टूडेंट करियर सोसाइटी और सर गंगा राम बिजनेस ब्यूरो और लाइब्रेरी भी बनाई थी
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स