Apr 10, 2024
यूनाइटेड अरब अमीरात या UAE के कुल 7 अमीरात या स्टेट हैं। इनमें से एक है दुबई
Credit: Social-Media/iStock
दुबई के शासक हैं शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम। उनकी नेटवर्थ करीब 1.5 लाख करोड़ रु है
Credit: Social-Media/iStock
वे प्रॉपर्टी डेवलपमेंट बिजनेस के अलावा अमीरात एयरलाइन, डीपी वर्ल्ड और जुमेराह ग्रुप कंट्रोल करते हैं
Credit: Social-Media/iStock
द रिचेस्ट के अनुसार उनकी फैमिली 3300 करोड़ रु के Zabeel Palace में रहती है, जिसमें 150 कमरे हैं
Credit: Social-Media/iStock
इस फैमिली के पास कारों के अलावा प्राइवेट जेट भी हैं। इनके जेट में एयरबस ए320-200, 3 बोइंग 787-9एस, बोइंग 747 और बोइंग 787 शामिल हैं
Credit: Social-Media/iStock
वहीं इनके पास 3325 करोड़ रु की दुबई यॉट और 1500 करोड़ रु की क्वाट्रोएल मेगायॉट भी हैं
Credit: Social-Media/iStock
द गार्डियन के अनुसार अल मकतूम परिवार के यूके में 1100 करोड़ रु से अधिक की 3 प्रॉप्रटी हैं
Credit: Social-Media/iStock
राजकुमारी हया और शेख मोहम्मद ने एक बार स्ट्रॉबेरी पर करीब 25 करोड़ रु और इटली में गर्मी की छुट्टियों पर 7 करोड़ रु खर्च किए थे
Credit: Social-Media/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स