Jul 20, 2023
हाल ही में कई प्राइवेट बैंक के सीईओ की सैलरी का खुलासा हुआ है। उनकी सैलरी देश के सबसे बड़े बैंक SBI के चेयरमैन से 15-20 गुना अधिक है।
Credit: iStock
SBI चेयरमैन दिनेश खारा को 2022-23 में 34.42 लाख रुपये सैलरी मिली है। यानी उन्हें करीब 3 लाख रुपये हर महीने सैलरी मिली।
Credit: BCCL
SBI न केवल कारोबार और ग्राहकों के मामले में सबसे बड़ा बैंक है। बल्कि उसकी क्षेत्रीय पहुंच भी सबसे ज्यादा है। उसके बावजूद चेयरमैन की सैलरी बेहद कम दिखती है।
Credit: SBI
आज के दौर में कॉरपोरेट जगत में मिडिल लेवल पर सॉफ्ट वेयर इंजीनियर, MBA करने वाल सीनियर कर्मचारी आसानी से 3 लाख रुपये महीने का वेतन हासिल करते हैं।
Credit: iStock
वहीं HDFC बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन ने 2022-23 में 10.5 करोड़ सैलरी ली है।
Credit: BCCL
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक ने एक रुपये सैलरी ली है। लेकिन उनके बैंक के ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता को 5.43 करोड़ रुपये सैलरी मिली है।
Credit: BCCL
AXIS बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी को 2022 में 7.62 करोड़ रुपये सैलरी मिली।
Credit: BCCL
असल में सरकारी बैंक में सैलरी एक तय बेसिक, महंगाई भत्ता आदि के आधार पर तय होती है। जबकि प्राइवेट बैंक में बोनस और अन्य भत्तों के साथ बेसिक का भी भारी अंतर होता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स