अंबानी से कम नहीं अडानी की रईसी, घर-जेट-कार सब एक से बढ़कर एक

Kashid Hussain

Jul 20, 2023

​4.3 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ​

4.3 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी इस समय दुनिया के 24वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Credit: Twitter

​अडानी ग्रुप के चेयरमैन ​

अडानी ग्रुप के चेयरमैन एक समय दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे गए थे

Credit: Twitter

​शानदार लग्जरी आइटम्स​

गौतम अडानी के पास जितनी दौलत है, उतनी ही शानदार लग्जरी आइटम्स भी हैं

Credit: Twitter

​लग्जरी कारें और शानदार घर​

लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक उनके पास कई एयरक्राफ्ट, लग्जरी कारें और शानदार घर है

Credit: BCCL

Surf Excel History

शानदार जेट

उनके पास Bombardier Challenger, Embraer Legacy, Hawker Beechcraft 850XP जैसे जेट हैं

Credit: iStock

​कार कलेक्शन​

अडानी के कार कलेक्शन में रेंज रोवर एलडब्लूबी और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल हैं

Credit: BCCL/Twitter

​रोल्स-रॉयस घोस्ट और फेरारी कैलिफोर्निया ​

उनके पास रोल्स-रॉयस घोस्ट और फेरारी कैलिफोर्निया जैसी शानदार कारें भी हैं

Credit: BCCL

​अहमदाबाद और दिल्ली में घर ​

गौतम अडानी के अहमदाबाद और दिल्ली में घर हैं

Credit: Twitter

​घर की वैल्यू​

गौतम अडानी के दिल्ली के लुटियंस जोन वाले घर की वैल्यू ही 400 करोड़ रु है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 65 साल पुराने घर में रहते हैं वॉरेन बफेट, लुक ऐसा कि लगे 'भूतहा हाउस'

ऐसी और स्टोरीज देखें