Jan 7, 2023

सानिया की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग, इन संपत्तियों की है मालिकन

किशोर जोशी

टेनिस को कहेंगी अलविदा

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी।

Credit: Instagram-mirzasaniar

चोट की वजह से हुई देरी

36 साल सानिया मिर्जा को चोट के कारण 2022 की रिटायरमेंट योजनाओं में देरी हुई थी।

Credit: Instagram-mirzasaniar

अरबों की है संपत्ति

भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 भी रह चुकी हैं और वह अरबों रुपये की संपत्ति की मालिक हैं।

Credit: Instagram-mirzasaniar

कई टूर्नामेंट्स में की शानदार जीत हासिल

करियर की बात करें तो डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) खिताब जीता है. वहीं मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम भी जीते हैं।

Credit: Instagram-mirzasaniar

200 करोड़ रुपये की संपत्ति

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 तक सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति 25 मिलियन डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) थी जिसमें पुरस्कार से अर्जित राशि औऱ विज्ञापनों की आय शामिल है।

Credit: Instagram-mirzasaniar

दुबई में भी है घर

सानिया मिर्जा का हैदराबाद में शानदार हवेली होने के साथ-साथ दुबई में भी आलीशान घर है।

Credit: Instagram-mirzasaniar

इन कारों की है मालकिन

सानिया का लग्जरी कारों का भी शौक है। सानिया के पास BMW X3 और एक Porsche Carrera GT के अलावा मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और रेंजर रोवर भी हैं।

Credit: Instagram-mirzasaniar

2010 में हुई थी शादी

सानिया की पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ 2010 में शादी हुई थी।हाल में ही उनके तलाक की भी अफवाह उड़ी थी।

Credit: Instagram-mirzasaniar

तेलंगाना की ब्रांड एंबेसडर

सानिया मिर्जा तेलंगाना राज्य की ब्रांड एंबेसडर हैं। सानिया एडिडास, स्प्राइट जैसे कई नामी ब्रॉन्ड्स का भी विज्ञापन करती हैं।

Credit: Instagram-mirzasaniar

Thanks For Reading!

Next: नहीं आया ITR रिफंड? जानिए क्‍या करें टैक्सपेयर्स