पति से कम नहीं है अंजली तेंदुलकर के ठाठ, जानें कितनी दौलत और घर की हैं मालकिन

Kashid Hussain

Aug 12, 2023

​​गॉड ऑफ क्रिकेट​

​गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर लाइमलाइट से दूर रहती हैं​

Credit: Twitter

​दौलत और प्रॉपर्टी ​

लाइमलाइट से दूर रहने के बावजूद अंजली के पास दौलत और प्रॉपर्टी की कमी नहीं है

Credit: BCCL

​प्राइम लोकेशंस पर दो प्रॉपर्टीज​

अंजली और उनके पति सचिन के पास प्राइम लोकेशंस पर दो प्रॉपर्टीज हैं

Credit: BCCL

IPO का नियम बदला

​मुंबई में घर ​

इनमें एक मुंबई के बांद्रा पश्चिम में बांद्रा पश्चिम में पेरी क्रॉस रोड पर है

Credit: BCCL

​ 39 करोड़ रु में खरीदा ​

तेंदुलकर परिवार 2011 में 6000 वर्ग फुट में फैले इस विला में शिफ्ट हुआ था, जिसे 2007 में 39 करोड़ रु में खरीदा गया था

Credit: Twitter

​अपार्टमेंट खरीदा ​

सचिन ने पत्नी अंजली के लिए 1600 वर्ग फुट का एक और अपार्टमेंट खरीदा था, जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं हैं

Credit: BCCL

​7.5 करोड़ रुपये​

रुस्तमजी सीजन्स बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मौजूद इस अपार्टमेंट की कीमत 7.5 करोड़ रुपये है

Credit: Twitter

​अंजली की नेटवर्थ ​

रिपोर्ट्स के अनुसार अंजली की नेटवर्थ करीब 400 करोड़ रु है, जबकि सचिन 1250 करोड़ रु के मालिक हैं

Credit: BCCL

​अंजली के पिता​

अंजली के पिता आनंद मेहता एक गुजराती उद्योगपति हैं, जिनके पास लोनावाला में एक 130 साल पुराना मेंशन और गोवा में एक घर है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: केवल 35 करोड़ में बिक गई थी मुंबई, आज उतने में 50x20 की जमीन भी सपना

ऐसी और स्टोरीज देखें