Mar 5, 2024
चीन में पेट्रोल की खपत काफी अधिक है। आंकड़ों के अनुसार 2022 में चीन में पेट्रोल की खपत 13.3 करोड़ टन रही थी
Credit: Twitter/Facebook
चीन में पेट्रोल का रेट एवरेज रेट 9.07 चाइनीज युआन है, जो भारतीय करेंसी में करीब 106.5 रु बनते हैं
Credit: Twitter/Facebook
चीन में कुल 107,600 पेट्रोल पंप हैं। आम तौर पर पेट्रोल पंप ओपन एरिया में और ग्राउंड पर बने होते हैं
Credit: Twitter/Facebook
मगर चीन में एक फ्यूल पंप जमीन पर नहीं बल्कि एक बिल्डिंग की छत पर बना है
Credit: Twitter/Facebook
ये फ्यूल पंप चीन के चोंगक्विंग शहर में है। यहां एक बिल्डिंग की छठी मंजिल पर फ्यूल पंप मौजूद है
Credit: Twitter/Facebook
चोंगक्विंग शहर और भी यूनीक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फेमस है। यहां एक बिल्डिंग से मोनोरेल निकलती है
Credit: Twitter/Facebook
शहर की एक 19-मंजिला बिल्डिंग में लिजिबा मोनोरेल स्टेशन है। खास बात यह है कि ये एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग है
Credit: Twitter/Facebook
बिल्डिंग के घरों में मोनोरेल का शोर न पहुंचे, इसलिए आवाज कम करने वाले स्पेशल इक्विपमेंट का उपयोग किया गया है
Credit: Twitter/Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स