ये है कश्मीर का सबसे अमीर शख्स, भारत से यूएस-यूके तक बना रहा बिल्डिंग

Kashid Hussain

Dec 11, 2023

सिंगापुर में रहने वाले अरविंद टिक्कू

कई भारतीय ऐसे हैं, जिन्होंने विदेशों में रहकर बिजनेस में खूब तरक्की हासिल की है। इनमें सिंगापुर में रहने वाले अरविंद टिक्कू शामिल हैं

Credit: Times Now Digital

​AT Capital Group के फाउंडर ​

वे मूल रूप से कश्मीरी हैं। वे AT Capital Group के फाउंडर और चेयरमैन हैं

Credit: Times Now Digital

​कई सेगमेंटों में बिजनेस ​

टिक्कू कई सेगमेंटों में बिजनेस करते हैं, जिनमें कमोडिटी ट्रेडिंग, नेचुरल रिसोर्स, रिन्यूएबल एनर्जी, रियल एस्टेट, प्राइवेट क्रेडिट और पब्लिक मार्केट शामिल हैं

Credit: iStock

शीतल यूनिवर्सल हुई लिस्ट

नेटवर्थ 19178 करोड़ रु​

फोर्ब्स के अनुसार टिक्कू की नेटवर्थ 19178 करोड़ रु है। टिक्कू ने 18 साल की उम्र में रूस में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए भारत छोड़ा था

Credit: iStock

​कमोडिटी ट्रेडर ​

कजाकिस्तान में तेल और गैस बिजनेस में हाथ आजमाने से पहले उन्होंने एक कमोडिटी ट्रेडर के रूप में भी काम किया

Credit: iStock

​आईआरईआईटी ग्लोबल में हिस्सेदारी ​

उनकी प्राइम यूएस आरईआईटी और आईआरईआईटी ग्लोबल में भी हिस्सेदारी है। ये दोनों सिंगापुर में लिस्टेड हैं

Credit: iStock

​अमेरिका और यूरोप में कमर्शियल प्रॉपर्टी​

टिक्कू की अमेरिका और यूरोप में कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है। टिक्कू नीदरलैंड और उत्तर भारत में रेसिडेंशियल और कमर्शियल रियल एस्टेट भी डेवलप कर रहे हैं

Credit: iStock

​चैरिटी वर्क​

वे अपनी AT Capital Charitable Foundation के जरिए चैरिटी वर्क भी करते हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कश्मीर की ये 3 चीजें दुनिया में सबसे महंगी, फेमस इतनी कि हर अमीर चाहे खरीदना

ऐसी और स्टोरीज देखें