Apr 4, 2024
फोर्ब्स ने 2024 के लिए दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें 200 भारतीय हैं
Credit: iStock/X
इन 200 भारतीयों में 25 नए लोग शामिल हुए हैं और इन 25 में से तीन मुस्लिम हैं। ये तीनों भाई हैं
Credit: iStock/X
ये हैं इरफान रज्जाक, नोमान रज्जाक और रिजवान रज्जाक। ये तीनों रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स के बोर्ड में शामिल हैं
Credit: iStock/X
70 वर्षीय इरफान, 69 वर्षीय रिजवान और 66 वर्षीय नोमान में से प्रत्येक की नेटवर्थ 10850 करोड़ रु बताई गई है
Credit: iStock/X
इरफान प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन और एमडी हैं, जबकि रिजवान जॉइंट एमडी और नोमान होल-टाइम डायरेक्टर हैं
Credit: iStock/X
प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स की मार्केट कैपिटल 51,310 करोड़ रु है। इस कंपनी की शुरुआत रज्जाक बंधुओं के पिता रज्जाक सत्तार ने की थी
Credit: iStock/X
प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स रेसिडेंशियल, कमर्शियल, हॉस्पिटैलिटी और रिटेल सेक्टर की प्रॉपर्टी डेवलप करती है
Credit: iStock/X
इसके रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में विला और अपार्टमेंट शामिल हैं
Credit: iStock/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स