​रिलायंस में लग गई नौकरी, तो फायदे और सुविधाएं गिनते-गिनते थक जाएंगे

Prashant Srivastav

Sep 7, 2023

रिलायंस में 3.50 लाख से ज्यादा कर्मचारी

रिलायंस ग्रुप में करीब 3.89 लाख कर्मचारी काम करते हैं।

Credit: reliance

कर्मचारियों को कई सुविधाएं

कंपनी अपने कर्मचारियों को कई ऐसी खास सुविधाएं देती हैं, जो उनके करियर के साथ फैमिली के लिए फायदेमंद है।

Credit: reliance

पढ़ाई में सहयोग

ग्रुप कर्मचारियों को प्रोफेशनल स्किल डेवलप करने के लिए ट्यूशन फीस, इंश्योरेंस और कुछ सैलरी भी देती है। इसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर मौके मिलते हैं।

Credit: reliance

​मेडिकल कवर

ग्रुप पर्सनल दुर्घटना कवर के साथ-साथ टर्म इंश्योरेंस, सालाना पति-पत्नी का हेल्थ चेक अप, रिटायरमेंट के बाद मेडिकल बेनिफिट, इमरजेंसी में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मेडिकल छुट्टी भी मिलती है।

Credit: BCCL

24 घंटे इमरजेंसी सेवा

कर्मचारियों के लिए डेडिटकेटेड 24 घंटे की इमरजेंसी सेवा है। जहां वह किसी आपात स्थिति में मदद ले सकते हैं।

Credit: BCCL

शादी से लेकर कार खरीदने में मदद

कंपनी काम करने में फ्लेक्सी घंटों के साथ -साथ, लीज पर वाहन, शादी में सहयोग से लेकर रिलोकेशन अलाउंस देती है।

Credit: reliance

बनाया उत्तराधिकारी

मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को फ्यूचर लीडर के रूप में तैयार करना शुरू कर दिया है।

Credit: BCCL

बदल रही है पहचान

मुकेश अंबानी तेजी से रिलायंस को नए सेक्टर में एंट्री करा रहे हैं। ऐसे में वह अपनी नई पहचान की ओर बढ़ रही है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस भारतीय ने पाक में बनाया गंगापुर, कहलाता है फादर ऑफ लाहौर

ऐसी और स्टोरीज देखें