Mar 24, 2024

घर से दिखे समंदर, इस महिला ने खर्च कर डाले 118 करोड़

Ashish Kushwaha

​मुंबई की ये प्रॉपर्टी चर्चा में​

मुंबई में एक प्रॉपर्टी चर्चा में है। जो कि मालाबार हिल पर दक्षिण मुंबई के वॉकेश्वर रोड पर है।

Credit: Twitter

​वॉकेश्वर रोड पर आलीशान इमारत​

वॉकेश्वर रोड पर आलीशान इमारत की लगभग सभी यूनिट्स राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला ने खरीदी है।

Credit: Twitter

RailTel share price

अरब सागर का नजारा देखने के लिए खरीदी बिल्डिंग

रिपोर्ट के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला ने इस इमारत को इसलिए खरीदा है, ताकि अरब सागर नजारा साफ-सुंदर तरीके से दिखे।

Credit: Twitter

​वॉकेश्वर रोड पर रॉकसाइड और 6 और इमारतें बन रही​

वॉकेश्वर रोड पर रॉकसाइड और 6 और इमारतें बन रही हैं। ऐसे में बढ़ती डिमांड को देखते हुए रेखा झुनझुनवाला ने पुरानी इमारत की एक-एक करके यूनिट्स को खरीदना शुरू कर दिया।

Credit: Twitter

​ 118 करोड़ रुपये में नौ अपार्टमेंट खरीदे​

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा ने नवंबर 2023 से अलग-अलग डीलर्स से 118 करोड़ रुपये में नौ अपार्टमेंट खरीदे हैं।

Credit: Twitter

​ 24 अपार्टमेंट में से कुल 19 अर्पाटमेंट खरीदे ​

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इनके परिवार ने 24 अपार्टमेंट में से कुल 19 अर्पाटमेंट खरीदे हैं।

Credit: Twitter

​दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पर खरीदा नया अपार्टमेंट​

नए खरीदारी में रेखा ने कथित तौर पर दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पर वॉकेश्वर रोड पर एक लग्‍जरी अपार्टमेंट है।

Credit: Twitter

​रॉकसाइड अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर​

यह आवासीय टॉवर रॉकसाइड अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर 1,666 वर्ग फुट कालीन क्षेत्र में फैला है, जिसकी कीमत 11.76 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: वॉरेन बफेट की इन 9 बातों का करें फॉलो, तो शेयर बाजार में मचा सकते हैं धमाल