Aug 13, 2023
टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं
Credit: Twitter
पद्म विभूषण रतन टाटा की नेटवर्थ 3800 करोड़ रु से अधिक है
Credit: BCCL
उनकी दौलत की तरह घर भी बेहद शानदार और आकर्षक है, जिसके पूरे एरिया में व्हाइट कलर थीम रखी गई है
Credit: Instagram/Twitter
टाटा का घर विंटेज फील देता है, जबकि इसके बेडरूम आदि में काफी सादगी दिखती है
Credit: Twitter/Instagram
रतन टाटा का 13,350 वर्ग फीट में फैला घर मुंबई के कोलाबा में मौजूद है, जिसकी वैल्यू करीब 150 करोड़ रु है
Credit: Twitter/Instagram
जहां बाकी अमीरों के घर कई मंजिला होते हैं, वहीं TOI के अनुसार टाटा का घर 3-मंजिला है
Credit: TOI/Instagram
रतन टाटा के घर के बेसमेंट में 15 कारें तक पार्क की जा सकती हैं
Credit: iStock
उनका घर बाहर से व्हाइट हाउस जैसा दिखता है, जिसमें जिम, प्लेरूम और टॉप पर एक शानदार पूल भी है
Credit: iStock
हर मंजिल को दो लेवल में बांटा गया है, जिसमें लोअर पर जिम और लाइब्रेरी जैसी जरूरी जगह हैं
Credit: iStock
वहीं बेडरूम वगैरह को सभी मंजिलों के अपर लेवल पर डिजाइन किया गया है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स