Jul 31, 2023
टाटा समूह के चेयरमैन रहे रतन टाटा के बारे में आपने सुना होगा, जिन्होंने ग्रुप की कंपनियों को नई उंचाइयों तक पहुंचाया
Credit: Twitter
मगर क्या आप नोएल टाटा को जानते हैं, जो रतन टाटा के सौतेले भाई हैं
Credit: Twitter
नोएल और रतन दोनों नवल टाटा के बेटे हैं, मगर उनकी माताएं अलग हैं
Credit: Twitter
रतन और उनके सगे भाई जिमी की मां सूनी कमिश्नरी हैं, जबकि नोएल, नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन डुनॉयर के पुत्र हैं
Credit: Twitter
नोएल के पास आयरलैंड की नागरिकता है, मगर वे टाटा ग्रुप की ट्रेंट और टाटा इंवेस्टमेंट के चेयरमैन हैं
Credit: BCCL
वह टाटा इंटरनेशनल के भी चेयरमैन हैं, जो ग्रुप की ग्लोबल ट्रेडिंग और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी
Credit: Twitter
साथ ही नोएल टाटा टाइटन और टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन हैं
Credit: Twitter
नोएल ने अपने करियर की शुरुआत टाटा इंटरनेशनल से की। फिर जून 1999 में, वह ट्रेंट के एमडी बने
Credit: Twitter
नोएल ने ससेक्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और फ्रांस के इनसीड बिजनेस स्कूल से इंटरनेशनल एग्जेक्यूटिव प्रोग्राम किया है
Credit: Twitter
कई रिपोर्ट्स के अनुसार नोएल की नेटवर्थ 12339 करोड़ रु (1.5 अरब डॉलर) बताई गई है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स