Nov 28, 2022

इस शख्स के पास 7000 करोड़ की दौलत ! कोई संभालने वाला नहीं

प्रशांत श्रीवास्तव

बिकेगी बिसलेरी

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने बिसलेरी इंटरनेशनल को बेचने का मन बना लिया है।

Credit: Bisleri-website

बेटी को कारोबार संभालने में रूचि नहीं

रिपोर्ट के अनुसार रमेश चौहान का कहना है कि उनकी बेटी जयंती चौहान को कारोबार संभालने में ज्यादा रूचि नही है।

Credit: Bisleri-website

इटली के बिजनैसमैन से खरीदी थी बिसलेरी

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार रमेश चौहान ने साल 1969 में इटली के बिजनेसमैन से बिसलेरी को खरीदा था।

Credit: Twitter

रमेश चौहान के परिवार की पुरानी तस्वीर

रमेश चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर परिवार की पुरानी तस्वीर शेयर की है।

Credit: Twitter

थम्स अप, लिम्का जैसे ब्रांड खड़े किए

50 साल से ज्यादा के करियर में रमेश चौहान ने बिसलेरी के अलावा थम्सअप, गोल्ड स्पॉट, सिट्रा, माजा और लिम्का जैसे कई ब्रांड खड़े किए।

Credit: Bisleri-Website

खरीद सकती है टाटा

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप बिसलेरी को 6,000-7,000 करोड़ रुपए में खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।

Credit: PTI

टाटा पर भरोसा !

रिपोर्ट के अनुसार रमेश चौहान की टाटा ग्रुप के साथ बिसलेरी को बेचने के लिए बातचीत चल रही है और वह इसके लिए उस पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं।

Credit: Twitter

चैरिटी में लगाएंगे पैसा

रमेश चौहान ने इंटरव्यू में कहा है कि कंपनी को बेचने के बाद चैरिटी में पैसा लगाएंगे।

Credit: Bisleri-Website

Thanks For Reading!

Next: सोने-चांदी में जोरदार तेजी, जानें इंदौर सर्राफा बाजार में कितना है रेट

Find out More