Nov 25, 2022
By: Medha Chawla25 नवंबर 2022 को सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई। हालांकि तब भी शुक्रवार को इंदौर सर्राफा बाजार में 22K वाला 10 ग्राम गोल्ड 50 हजार रुपये के नीचे है।
Indore Sarafa Bazar में 22 कैरेट वाला एक ग्राम गोल्ड 4,938 रुपये का हो गया। पिछले सत्र में इसकी कीमत 4,908 रुपये थी।
24 कैरेट वाला सबसे शुद्ध गोल्ड 5,185 रुपये प्रति ग्राम हो गया, जो गुरुवार को 5,153 रुपये था। इसमें 32 रुपये की तेजी आई है।
8 ग्राम 22 कैरेट वाला गोल्ड और 24 कैरेट वाला गोल्ड आपको क्रमश: 39,504 रुपये और 41,480 रुपये में मिलेगा।
इंदौर सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी 1,200 रुपये महंगी होकर 68,200 रुपये पर पहुंच गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 52700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर है। वहीं चांदी 62100 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब है।
हाजिर बाजार में सोना 1,753.47 डॉलर प्रति औंस पर है। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी ऊपर 1,753.30 डॉलर पर है। हाजिर चांदी की कीमत 21.45 डॉलर है।
अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो प्लेटिनम 0.1 फीसदी नीचे 986.78 डॉलर और पैलेडियम 1,881.97 डॉलर पर है।
मालूम हो कि गोल्ड की कीमत अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से प्रभावित होती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स