सोने-चांदी में जोरदार तेजी, जानें इंदौर सर्राफा बाजार में कितना है रेट

Nov 25, 2022

By: Medha Chawla

आज बदली गोल्ड-सिल्वर की कीमत

25 नवंबर 2022 को सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई। हालांकि तब भी शुक्रवार को इंदौर सर्राफा बाजार में 22K वाला 10 ग्राम गोल्ड 50 हजार रुपये के नीचे है।

Credit: iStock

30 रुपये बढ़ा दाम

Indore Sarafa Bazar में 22 कैरेट वाला एक ग्राम गोल्ड 4,938 रुपये का हो गया। पिछले सत्र में इसकी कीमत 4,908 रुपये थी।

Credit: iStock

इतना महंगा हुआ सबसे शुद्ध सोना

24 कैरेट वाला सबसे शुद्ध गोल्ड 5,185 रुपये प्रति ग्राम हो गया, जो गुरुवार को 5,153 रुपये था। इसमें 32 रुपये की तेजी आई है।

Credit: iStock

8 ग्राम के लिए इतने चुकाने होंगे पैसे

8 ग्राम 22 कैरेट वाला गोल्ड और 24 कैरेट वाला गोल्ड आपको क्रमश: 39,504 रुपये और 41,480 रुपये में मिलेगा।

Credit: iStock

इंदौर सर्राफा बाजार में इतना है सिल्वर का रेट

इंदौर सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी 1,200 रुपये महंगी होकर 68,200 रुपये पर पहुंच गई।

Credit: iStock

MCX पर इतना हुआ गोल्ड-सिल्वर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 52700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर है। वहीं चांदी 62100 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब है।

Credit: iStock

ग्लोबल मार्केट में इतनी है कीमत

हाजिर बाजार में सोना 1,753.47 डॉलर प्रति औंस पर है। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी ऊपर 1,753.30 डॉलर पर है। हाजिर चांदी की कीमत 21.45 डॉलर है।

Credit: iStock

अन्य धातुओं का इतना है दाम

अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो प्लेटिनम 0.1 फीसदी नीचे 986.78 डॉलर और पैलेडियम 1,881.97 डॉलर पर है।

Credit: iStock

किन कारकों से प्रभावित होता है गोल्ड का दाम?

मालूम हो कि गोल्ड की कीमत अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से प्रभावित होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फटाफट पढ़ें 24 नवंबर की बड़ी खबरें

ऐसी और स्टोरीज देखें