Sep 24, 2024
राकेश झुनझुनवाला भारत के अरबपति निवेशक और शेयर व्यापारी थे। वे पेशे से चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट भी थे। आगे जानते हैं उन्होंने निवेशकों को कौन से 5 टिप्स दिये।
Credit: instagram/BCCL
शेयर बाजार हमेशा चलता रहता है। बाजार का समय जानने की कोशिश न करें। उन्होंने कहा कि मैं जिस एकमात्र नियम का पालन करता हूं, वह यह है कि कोई नियम नहीं है।
Credit: instagram/BCCL
बढ़े हुए वैल्यूएशन पर निवेश करने से बचें। सुर्खियों में रहने वाली कंपनियों से दूर रहें।
Credit: instagram/BCCL
बाजार किसी व्यक्ति की वित्तीय स्थिरता से अधिक समय तक तर्क को धता बता सकते हैं। इसलिए कर्ज लेकर निवेश न करें।
Credit: instagram/BCCL
गलतियां करना बहुत जरूरी है। हालांकि सुनिश्चित करें कि वे सस्ती हों ताकि आप उनसे सीख सकें। लेकिन एक ही गलती को दोहराने से बचें।
Credit: instagram/BCCL
हमेशा कीमत पर विचार करें। किसी भी कीमत पर, खरीदार और विक्रेता दोनों मौजूद होते हैं। भविष्य अंततः प्रत्येक पक्ष के निर्णय की सच्चाई निर्धारित करता है।
Credit: instagram/BCCL
राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला को इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता था। राकेश झुनझुनवाला उनकी कंपनी का नाम 'रेअर इंटरप्राइजेज' (Rare Enterprises) है, जिसका पोर्टफोलियो प्रबन्धन राकेश स्वयं करते थे।
Credit: instagram/BCCL
झुनझुनवाला की मृत्यु के समय तक उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 5.8 अरब अमेरिकी डॉलर थी, जिससे वे दुनिया के 438वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे।
Credit: instagram/BCCL
झुनझुनवाला ने 1985 में 5,000 रुपए की पूंजी के साथ निवेश करना शुरू किया। 1986 में उनका पहला बड़ा लाभ हुआ।
Credit: instagram/BCCL
Thanks For Reading!
Find out More