Sep 24, 2024
केआरएन हीट एक्सचेंजर अपने IPO से 342 करोड़ रुपये जुटाने की वजह से चर्चा में है।
Credit: KRN-heat-exchanger
ऐसे में आज हम आपको इसकी सक्सेस स्टोरी बता रहे हैं कि कैसे किसान परिवार में जन्में तिजारा के संतोष कुमार यादव ने इस कंपनी को बनाया।
Credit: KRN-heat-exchanger
संतोष कुमार ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डप्लोमा करने के बाद एयर कंडीशनर बनाने वाली एक कंपनी में ट्रेनी के तौर पर करियर की शुरुआत की थी।
Credit: KRN-heat-exchanger
आज वह डायकिन, स्नाइडर, किर्लोस्कर और ब्ल्यू स्टार जैसी कंपनियों को हीट एक्सचेंजर की सप्लाई करते ही हैं।
Credit: KRN-heat-exchanger
इसके अलावा अमेरिका, कनाडा, जापान समेत दुनिया के नौ देशों में निर्यात भी करते हैं। FY24 में, कंपनी का रेवेन्यू 308 करोड़ रुपये हो गया है।
Credit: KRN-heat-exchanger
संतोष ने लॉयड इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड में साल 2002 में भर्ती हुए थे और 2013 में अलविदा कह दिया।
Credit: KRN-heat-exchanger
वहां से निकलने के बाद साल 2013 में ही उन्होंने राजस्थान के ही भिवाडी में माइक्रो क्वाइल एंड रेफ्रिजरेंट नामक कंपनी की स्थापना की।
Credit: KRN-heat-exchanger
इसे उन्होंने 2017 तक चलाया। फिर उन्हें इस कंपनी के लिए बढ़िया ऑफर मिला तो इससे अपनी हिस्सेदारी बेच कर निकल गए।
Credit: KRN-heat-exchanger
Thanks For Reading!
Find out More