Oct 21, 2023
देश के टॉप अरबपति ज्वैलरों में राजेश मेहता भी शामिल हैं। उनकी कंपनी है राजेश एक्सपोर्ट्स
Credit: BCCL
राजेश एक्सपोर्ट्स की शुरुआत 1989 में हुई थी। BSE पर आज राजेश एक्सपोर्ट्स की मार्केट कैपिटल 12913 करोड़ रु है
Credit: BCCL
मगर राजेश को बिजनेस में एक दम से कामयाबी नहीं मिली। एक समय उन्होंने दुकानों पर जाकर सोने के गहने बेचे
Credit: BCCL
राजेश बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे, मगर 16 साल की उम्र में पिता के साथ बिजनेस में शामिल होने से किस्मत उन्हें कहीं और ले गई
Credit: BCCL
राजेश ने बैंक से 8000 रु और अपने भाई से 2000 रु लेकर 1982 में गहनों का बिजनेस शुरू किया था
Credit: BCCL
वे चेन्नई से आभूषण खरीदते और गुजरात के राजकोट में उन्हें बेचते थे। कामयाबी मिलने पर वे गुजरात के थोक व्यापारियों को ज्वैलरी बेचने लगे
Credit: BCCL
1989 में ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग का आइडिया आया तो उन्होंने खुद ही ज्वैलरी बनाना शुरू कर दिया
Credit: BCCL
फिर उन्होंने अपने गैरेज में ही ज्वैलरी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट लगाई। यहां से उनकी ज्वैलरी यूरोप से अमेरिका तक जाने लगी
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स