ये हैं मुकेश अंबानी के जीजा, धीरूभाई को मानते हैं अपना गुरु, लव-स्टोरी है दिलचस्प

Kashid Hussain

Oct 21, 2023

​मुकेश अंबानी की फैमिली​

मुकेश अंबानी की फैमिली के बारे में आप जानते होंगे। मगर उनके जीजाजी के बारे में शायद आप न जानते हों

Credit: BCCL

​अंबानी की बहन​

अंबानी की बहन दीप्ति ने दत्तराज सालगावकर से लव मैरिज की। दत्ताराज वीएम सालगावकर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं

Credit: BCCL

​वासुदेव महादेव सालगावकर​

इस कंपनी की शुरुआत दत्ताराज के पिता वासुदेव महादेव सालगावकर ने की थी

Credit: BCCL

उज्जवला गैस सब्सिडी योजना

​फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेक्टर में कारोबार​

ये कंपनी हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एजेंसी, रियल एस्टेट, एजुकेशन और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट सेक्टर में कारोबार करती है

Credit: BCCL

​रिलायंस के फाउंडर​

रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी और सालगावकर की फैमिली एक ही बिल्डिंग में रहती थी

Credit: BCCL

​दीप्ति और दत्तराज की शादी​

1983 में दीप्ति और दत्तराज की शादी हो गई। मगर 1984 में दत्तराज के पिता का देहांत हो गया

Credit: BCCL

​धीरूभाई को गुरु मानते थे​

तब धीरूभाई ने दत्तराज के परिवार के लिए पिता की भूमिका निभाई। दत्ताराज धीरूभाई को गुरु मानते थे और अक्सर उनसे सलाह लेते थे

Credit: BCCL

​दत्ताराज के बेटे​

दत्ताराज के बेटे विक्रम ईशा-आकाश-अनंत के कजिन हैं। वे वीएम सालगावकर कॉर्पोरेशन में वाइस प्रेसिडेंट - बिजनेस डेवलपमेंट हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये चार शब्द हर अरबपति को बनाते हैं सफल, स्टीव जॉब्स से वॉरेन बफे तक सब करते हैं फॉलो

ऐसी और स्टोरीज देखें