Jul 23, 2023
भारत में मुकेश अंबानी, अमिताभ और SRK समेत कई अरबपतियों के पास जेट हैं
Credit: BCCL
जेट खरीदना कोई मामूली बात नहीं है, जिसकी कीमत 25 से 700 करोड़ रु तक होती है
Credit: iStock
एक्सेसरीज और अपग्रेड्स आदि के लिए आपको अलग से पैसा खर्चा करना होगा
Credit: iStock
खरीदने के लिए अलावा जेट का सालाना मैंटेनेंस खर्च भी करोड़ों में है
Credit: iStock
इंश्योरेंस के लिए ही आपको 57-58 लाख रु तक खर्च करने पड़ेंगे
Credit: iStock
जेट के मैंटेनेंस पर 1 मिलियन डॉलर या सवा 8 करोड़ रु तक का खर्च आता है
Credit: iStock
जेट जहां पार्क होता है उसे हैंगर कहते हैं, जिसका सालाना खर्च 30-75 लाख रु हो सकता है
Credit: iStock
वहीं जहाज उड़ाने वाले पायलट की सैलरी का खर्च भी उठाना पड़ेगा
Credit: iStock
इस तरह देखा जाए तो हर साल एक प्राइवेट जेट पर कुल खर्च करीब 9.5 करोड़ रु आएगा
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स