Dec 27, 2023

अंबानी के बच्चों को सिर्फ 5 रु मिलती थी पॉकेट मनी, जानें दोस्त किसे कहते थे भिखारी

Kashid Hussain

​8.34 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ​

8.34 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Credit: BCCL

​बच्चों को कारोबार की जिम्मेदारी सौंपी​

मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को कारोबार की जिम्मेदारी भी सौंप दी है, जिससे वे सभी हजारों करोड़ के अलग-अलग बिजनेस संभाल रहे हैं

Credit: BCCL

एनर्जी कंपनी का आईपीओ

​कितनी थी पॉकेट मनी​

मगर जब मुकेश अंबानी के बच्चे, ईशा-आकाश-अनंत, स्कूल जाते थे तो ऐसा नहीं है उन्हें बहुत ज्यादा पॉकेट मनी मिलती हो

Credit: BCCL

​5 रु पॉकेट मनी ​

आईडीवा के साथ एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि वे अपने तीनों बच्चों को सिर्फ 5 रु पॉकेट मनी देती थीं

Credit: BCCL

​10 रु की मांग की​

एक दिन नीता के सबसे छोटे अनंत उनके पास दौड़ते हुए आए और 10 रु की मांग की

Credit: BCCL

हंसते थे दोस्त

नीता ने पूछा कि 10 रु क्यों चाहिए तो उन्होंने कहा कि स्कूल में उनके दोस्त 5 रु निकालते देखने पर हंसते हैं

Credit: BCCL

​'तू अंबानी है या भिखारी'​

अनंत के दोस्त कहते थे कि 'तू अंबानी है या भिखारी'। अंबानी परिवार के बच्चों ने बसों में भी सफर किया है

Credit: BCCL

​धीरूभाई अंबानी​

आज इन्हीं बच्चों पर धीरूभाई अंबानी द्वारा शुरू की गई रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलग-अलग बिजनेसों की जिम्मेदारी है

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: बैंकॉक में सस्ता है भारत से सोना-चांदी, कीमत जान तुरंत पकड़ेंगे थाईलैंड की फ्लाइट