इन किसानों को सरकार को देने होंगे 2000 रु!

Nov 28, 2022

By: Medha Chawla

अपात्र किसानों को भी मिला लाभ

PM Kisan Yojana के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में साल में कुल 6000 रुपये डाले जाते हैं। कई ऐसे मामले आए हैं जब अपात्र किसानों को भी इस योजना का लाभ मिला है।

Credit: iStock

सावधान हो जाएं किसान

जो किसान इस स्कीम के लिए पात्र नहीं हैं, लेकिन उन्होंने योजना के तहत वित्तीय लाभ उठाया है, उन्हें स्कीम का पैसा वापस करना होगा।

Credit: iStock

अपात्र किसान वापस करें पैसे

अगर आयकर नियमों के कारण किसान अपात्र पाए गए हैं तो उन्हें इस बैंक अकाउंट पर पैसे वापस करने होंगे। बैंक अकाउंट नंबर - 40903138323,IFSC: SBIN0006379

Credit: iStock

इन किसानों के लिए ये है अकाउंट नंबर

अगर अन्य कारणों की वजह से किसान स्कीम के लिए अपात्र पाए गए हैं, तो वे बैंक अकाउंट नंबर - 4090314046, IFSC: SBIN0006379 पर सरकार को पैसे लौटा सकते हैं।

Credit: iStock

लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?

आप अपात्र हैं या नहीं,इसके लिए https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाएं और आवेदन स्थिति के तहत पीएम किसान कर अपात्र किसानों पर क्लिक करें।

Credit: iStock

ऐसे चलेगा पता

अब अपना 13 अंकों का नंबर दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद पूरी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

Credit: iStock

बेहद काम की है सरकारी स्कीम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana देश के अन्नदाताओं के लिए सरकार की सबसे सफल स्कीम में से एक है।

Credit: iStock

कुछ ही किसानों के लिए उपलब्ध है स्कीम

PM Kisan Yojana भारत सरकार की ओर से 100 फीसदी वित्त पोषण वाली स्कीम है। योजना के लिए सभी संस्थागत भूमि धारक अपात्र हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मर्सिडीज को SIP से खतरा ! जानें कैसे

ऐसी और स्टोरीज देखें