Nov 28, 2022

मर्सिडीज को SIP से खतरा ! जानें कैसे

प्रशांत श्रीवास्तव

SIP बनी बड़ी बाधा

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मर्सिडीज इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रमुख संतोष अय्यर ने कहा है लग्जरी कार की बिक्री में SIP एक बड़ी रूकावट है।

Credit: Mercedes-Benz-India

भारतीयों का अलग माइंडसेट

संतोष अय्यर के अनुसार भारतीय यूरोपीय देशों के ग्राहकों जैसा नहीं सोचते हैं।

Credit: Pixabay

बच्चों के लिए भी बचत

भारतीय न केवल अपने लिए सेविंग करते हैं, बल्कि अपने बच्चों के लिए सेविंग पर फोकस करते हैं। जिसका असर लग्जरी कार मार्केट पर दिखता है।

Credit: Twitter

SIP खोलने वाले ये ग्राहक बन सकते हैं खरीददार

संतोष के अनुसार ऐसे ग्राहक जो 50,000 रुपये की एसआईपी चलाते हैं, वह हमारे ग्राहक बन सकते हैं।

Credit: Twitter

सोशल सिक्योरिटी की कमी

भारत में सोशल सिक्योरिटी कम होने के कारण, भारतीयों में बचत की ओर ज्यादा झुकाव है।

Credit: Pixabay

हर महीने इतने लोग दिखाते है रूचि

संतोष के अनुसार हर महीने 15 हजार लोग लग्जरी कार खरीदने की रूचि दिखाते हैं। लेकिन 1500 लोग ही खरीदते हैं। यानी 13500 लोग ऐसे हैं जो मर्सिडीज बेंज खरीदना चाहते हैं लेकिन उन्होंने खरीदी नहीं।

Credit: Twitter

सेल्स टीम की ये है रणनीति

मर्सिडीज की सेल्स टीम भारतीयों के एसआईपी में निवेश का आकलन कर रही है। और पोटेंशियल कस्टमर को खरीददार में बदलने पर फोकस कर रही है।

Credit: Twitter

SIP हमारा प्रतिस्पर्धी

ऐसे में कंपनी SIP को अपना प्रमुख प्रतिस्पर्धी मान रही है, और कैसे क्रैक किया जाय, उस पर उसका फोकस है।

Credit: iStock

सफल होगी रणनीति !

संतोष अय्यर नए साल से मर्सिडीज इंडिया के एमडी और सीईओ का पद संभालेंगे।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: चली गई है आपकी नौकरी, तो ऐसे करें पैसों का इंतजाम

Find out More