ये हैं पाकिस्तान के ताज-ओबेरॉय, जानें हमारे वालों से कितने सस्ते

Kashid Hussain

Aug 28, 2024

​पर्ल-कॉन्टिनेंटल होटल्स एंड रिसॉर्ट्स​

पाकिस्तान की सबसे बड़ी 5 स्टार होटल चेन है पर्ल-कॉन्टिनेंटल होटल्स एंड रिसॉर्ट्स

Credit: Tripadvisor/X

​हशू ग्रुप​

पर्ल-कॉन्टिनेंटल होटल्स एंड रिसॉर्ट्स हशू ग्रुप का हिस्सा है, जिसके फाउंडर और चेयरमैन सदरुद्दीन हशवानी हैं

Credit: Tripadvisor/X

सबसे बड़ा स्काईडेक

​टोटल 19 होटल​

हशू ग्रुप के पास टोटल 19 होटल हैं, जिनमें पर्ल-कॉन्टिनेंटल ब्रांड के 7 लग्जरी होटल शामिल हैं

Credit: Tripadvisor/X

इन शहरों में मौजूद

ये होटल कराची, लाहौर, रावलपिंडी, मुजफ्फराबाद, भुरबन और हुन्जा में मौजूद हैं

Credit: Tripadvisor/X

​IHCL के पास टोटल 311 होटल​

वहीं टाटा ग्रुप की भारतीय कंपनी IHCL के पास टोटल 311 होटल हैं, जिनमें 100 से अधिक होटल केवल ताज ब्रांड के हैं

Credit: Tripadvisor/X

​ओबेरॉय ग्रुप​

ओबेरॉय ग्रुप के पास टोटल 32 होटल हैं। हशू ग्रुप ने ही पाकिस्तान में पहली वर्ल्ड क्लास होटल चेन शुरू की

Credit: Tripadvisor/X

​एवरेज किराया​

पर्ल-कॉन्टिनेंटल होटल्स का शुरुआती एवरेज किराया भारतीय करेंसी में करीब 5880 रु है

Credit: Tripadvisor/X

ताज-ओबेरॉय का किराया

इस समय ताज होटल में ये किराया करीब 10500 रु और ओबेरॉय होटल में करीब 22000 रु है

Credit: Tripadvisor/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमीरी में इन राज्यों का बोलबाला, जानें कौन सा प्रदेश नंबर वन

ऐसी और स्टोरीज देखें