पेड़ों पर पैकेट लटकाकर कमा लिए 8000 करोड़ रु, भगवान करे सबको मिले ऐसी बेटी

Kashid Hussain

Sep 9, 2023

​भारत में ढेरों ड्रिंक ब्रांड​

भारत में ढेरों ड्रिंक ब्रांड हैं, जिनमें पेप्सी, कोका-कोला से लेकर रियल जूस जैसे फ्रूट बेवरेज शामिल हैं

Credit: iStock

​सबसे छोटा पैक 5 रु में मिलता है​

पर इनके सबके बीच फ्रूटी का जादू ऐसा है, जिसे पीने के लिए बड़े भी बच्चे बन जाते हैं। फ्रूटी का सबसे छोटा पैक 5 रु में मिलता है

Credit: Facebook/iStock

​पारले एग्रो का एक ड्रिंक प्रोडक्ट ​

फ्रूटी पारले एग्रो का एक ड्रिंक प्रोडक्ट है, जिसकी शुरुआत 1980 के दशक में हुई। फ्रूटी की सक्सेस के पीछे प्रकाश चौहान हैं

Credit: BCCL

SBI PO जॉब के फायदे

​मैंगो फ्लेवर वाली फ्रूटी​

मैंगो फ्लेवर वाली फ्रूटी को विज्ञापनों से काफी मदद मिली। शुरुआती दिनों में पेड़ों पर लटके फ्रूटी पैक दिखाना एक अच्छा आइडिया साबित हुआ

Credit: BCCL

​मैंगो फ्रूटी, फ्रेश एंड जूसी​

वहीं इसकी जिंगल टैगलाइन "मैंगो फ्रूटी, फ्रेश एंड जूसी'' आपको भी याद होगी। फ्रूटी का देश में आम फ्लेवर वाले ड्रिंक प्रोडक्ट में 28% मार्केट शेयर है

Credit: BCCL

​300 करोड़ रु वाली कंपनी थी​

2003 में पारले एग्रो एक 300 करोड़ रु वाली कंपनी थी, जिसकी बिक्री में 95% हिस्सा सिर्फ फ्रूटी का था

Credit: Facebook

​8000 करोड़ रु की कंपनी बनी​

आज पारले एग्रो एक 8000 करोड़ रु की कंपनी है, मगर इसकी कमाई में फ्रूटी का अब भी बड़ा योगदान है

Credit: BCCL

​नादिया चौहान का कमाल​

पारले एग्रो को 300 करोड़ रु से 8000 करोड़ रु तक ले जाने का श्रेय प्रकाश चौहान की बेटी नादिया चौहान को दिया जाता है

Credit: BCCL

​शौना चौहान और अलीशा चौहान ​

उनकी दो बहनों शौना चौहान और अलीशा चौहान ने भी पारले एग्रो की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर भारत में होते पाकिस्तान के सबसे अमीर, तो रिच लिस्ट में नंबर देख आ जाती हँसी

ऐसी और स्टोरीज देखें