Sep 9, 2023
अकसर भारत और पाकिस्तान की अलग-अलग चीजों को लेकर तुलना की जाती है। दोनों देशों के अमीरों की तुलना होना भी लाजमी है
Credit: BCCL
इस समय भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं मुकेश अंबानी, जो 7.68 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं
Credit: BCCL
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों में कुल 23 भारतीय हैं, जबकि पाकिस्तानी केवल एक है
Credit: BCCL
ये हैं शाहिद खान, जो पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 48711 करोड़ रु है, जो अमीरों की लिस्ट में 433वें नंबर पर हैं
Credit: BCCL
वहीं केवल भारतीय अमीरों से तुलना करें तो दौलत के मामले में उनका नंबर 31वां होता, क्योंकि उनकी नेटवर्थ रेखा झुनझुनवाला से भी कम है
Credit: BCCL
पाक के टॉप अमीरों में अनवर परवेज (38237 करोड़ रु) और सदरुद्दीन हशवानी (28262 करोड़ रु) शामिल हैं
Credit: BCCL
ये दोनों तो ब्लूमबर्ग की दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में ही शामिल नहीं हो सकते
Credit: BCCL
असल में 500वें नंबर पर मौजूद एक्सल ओबेरवेलैंड की नेटवर्थ 43058 करोड़ रु है
Credit: BCCL
वहीं अगर भारतीय अमीरों की लिस्ट में जोड़कर देखें तो अनवर परवेज 39वें और सदरुद्दीन 60वें नंबर पर होते
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स