ऐसे होते हैं पाकिस्तान के नकली नोट, अब असली होने जा रहे हैं बंद

Kashid Hussain

Jan 30, 2024

​पाकिस्तान नकली नोटों से परेशान​

कंगाली और महंगाई से बदहाल पाकिस्तान अब नकली नोटों से परेशान है। इसलिए ये एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी वाले नए नोट लॉन्च करेगा

Credit: iStock

​नए नोट करेगा लॉन्च​

पाकिस्तान का केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) कैश की कमी और नकली करेंसी से निपटने के लिए नए नोट पेश करेगा

Credit: iStock

फोनबॉक्स का आईपीओ हिट

​सेफ्टी नंबर और डिजाइन​

पाकिस्तानी करेंसी को एडवांस्ड बनाने के लिए इसमें स्पेसिफिक सेफ्टी नंबर और डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा

Credit: iStock

​5000 का नोट बंद कर सकता है​

पाकिस्तान में 10, 20, 50, 75, 100, 500, 1000 और 5000 के नोट चलते हैं। नए नोट जारी करने पर एसबीपी 5000 का नोट बंद कर सकता है

Credit: iStock

​अर्थव्यवस्था काले धन से बेहाल​

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था काले धन के कारण काफी बेहाल है। इसलिए सबसे बड़े नोट को बंद किया जा सकता है

Credit: iStock

​नकली नोटों की पहचान​

2015 में एसबीपी ने आम लोगों को नकली नोटों की पहचान बताने के लिए एक कैम्पेन शुरू किया था

Credit: iStock

​'रुपे को पहचानो' कैम्पेन ​

एसबीपी ने 'रुपे को पहचानो' कैम्पेन शुरू किया था, जिसके तहत जनता को जागरूक बनाने के लिए वीडियो और मोबाइल ऐप लॉन्च की गई थी

Credit: iStock

​भारत में नकली नोट​

भारत में नकली नोट के जाल के पीछे पाकिस्तान और ISI का नाम आता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​आज कल हर किसी को चाहिए ये फल, इन 4 के भरोसे पूरा देश​

ऐसी और स्टोरीज देखें