ये शख्स पाकिस्तान से भारत लाया पचरंगा अचार, 100 साल से नहीं कोई तोड़

Kashid Hussain

Jun 1, 2024

​अचार के फेमस ब्रांड्स​

भारत में अचार काफी पसंद किया जाता है। वैसे तो लोग घरों में अचार तैयार करते हैं, मगर कुछ ब्रांड्स के अचार भी काफी फेमस हैं

Credit: Pachranga-Foods/Twitter

​पाकिस्तान से शुरुआत​

इनमें से एक पचरंगा, जो पचरंगा ग्रुप का अचार ब्रांड है। पचरंगा ग्रुप की शुरुआत 1925 में पाकिस्तान के कलूरकोट, जिला मियांवाली में हुई थी

Credit: Pachranga-Foods/Twitter

किस तरफ जाएगा शेयर बाजार

​मुरलीधर ढींगरा​

1947 में भारत के बंटवारे के दौरान ग्रुप के फाउंडर मुरलीधर ढींगरा भारत आ गए

Credit: Pachranga-Foods/Twitter

​पचरंगा संस कॉर्पोरेशन​

यहां उन्होंने पचरंगा संस कॉर्पोरेशन के नाम से बिजनेस शुरू किया। 1983 में उन्होंने पचरंगा इंटरनेशनल की शुरुआत की

Credit: Pachranga-Foods/Twitter

नई कंपनी की शुरुआत

फिर ग्रुप की एक और कंपनी 1994 में Pachranga’s Farm Fresh नाम से शुरू की गई

Credit: Pachranga-Foods/Twitter

​ 100 से अधिक प्रोडक्ट्स​

आज ग्रुप के प्रोडक्ट 30 से अधिक देशों में जाते हैं। 100 से अधिक प्रोडक्ट्स में मुरब्बा, चटनी, डिब्बाबंद रेडी-टू-ईट फूड और टमाटर केचप शामिल हैं

Credit: Pachranga-Foods/Twitter

​एल्युमिनियम हाउस फॉयल​

2016 में पचरंगा ने एल्युमिनियम हाउस फॉयल और फूड रैपिंग डिवीजन में एंट्री की और ''इंटरनेशनल फॉयल्स'' नाम से एक और कंपनी शुरू की

Credit: Pachranga-Foods/Twitter

अचार की कीमत

पचरंगा ब्रांड के मिक्स अचार का 400 ग्राम का डिब्बा 90 रु और 800 ग्राम का डिब्बा 150 रु में मिलता है

Credit: Pachranga-Foods/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन बनाता है Paytm का साउंड बॉक्स, इस छोटकू ने ऐसे चलाया जादू

ऐसी और स्टोरीज देखें