100 रु प्याज-टमाटर लगता है महंगा, तो मालदीव का रेट जान घूम जाएगा सिर

Kashid Hussain

Aug 11, 2024

​मालदीव में प्याज और टमाटर का रेट​

क्या आप जानते हैं कि मालदीव में प्याज और टमाटर का रेट कितना है

Credit: Meta-AI/Canva

​ टमाटर का रेट ​

यूबाय पोर्टल के अनुसार मालदीव में एक किलो टमाटर का रेट इस समय 60 मालदीवियन रूफिया (MVR) है

Credit: Meta-AI/Canva

सबसे सस्ता हेलीकॉप्टर

​भारतीय करेंसी में कीमत​

60 MVR भारतीय करेंसी में 327 रु बनते हैं। एक MVR 5.45 भारतीय रु के बराबर है

Credit: Meta-AI/Canva

​टमाटर का रेट ​

वहीं दिल्ली (भारत) में इस समय एक किलो टमाटर का रेट 80-85 रु के आस-पास है

Credit: Meta-AI/Canva

​प्याज का रेट​

अब जानते हैं प्याज का रेट। मालदीव में प्याज का रेट इस समय 59-65 MVR है

Credit: Meta-AI/Canva

​दिल्ली में प्याज के रेट घटे​

59-65 MVR भारतीय करेंसी में 321-354 रु बनते हैं। दिल्ली में प्याज के रेट घटे हैं

Credit: Meta-AI/Canva

कितना है दाम

क्वालिटी के आधार पर प्याज 40 रु से 60 रु प्रति किलो तक बिक रहा है

Credit: Meta-AI/Canva

​भारत से काफी अधिक​

इन कीमतों से जाहिर है कि मालदीव में प्याज और टमाटर का रेट भारत से काफी अधिक है

Credit: Meta-AI/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिंगापुर की GDP के बराबर है अंबानी-बिड़ला-बजाज फैमिली की दौलत, जानें कितनी

ऐसी और स्टोरीज देखें