Aug 10, 2024
देश में सबसे वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी फैमिली टॉप पर है। अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन है, यह भारत की GDP का लगभग 10% है।
Credit: twitter
मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में बजाज फैमिली ₹7.13 ट्रिलियन की वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर है।
Credit: twitter
इस लिस्ट में बिड़ला फैमिली ₹5.39 ट्रिलियन की वैल्यूएशन के साथ तीसरे नंबर पर है। कंपनी की लीडरशिप फैमिली की चौथी पीढ़ी के कुमार मंगलम बिड़ला करते हैं।
Credit: twitter
अंबानी, बजाज और बिड़ला- इन तीनों फैमिली के बिजनेसेज की कंबाइन वैल्यूएशन 460 बिलियन डॉलर (38.18 लाख करोड़ रुपये) है, यह लगभग सिंगापुर की GDP के बराबर है।
Credit: twitter
जिंदल फैमिली ₹4.71 ट्रिलियन की वैल्यूएशन के साथ चौथे नंबर पर है, जिसकी लीडरशिप सज्जन जिंदल करते हैं।
Credit: twitter
इसके अलावा नाडार फैमिली ₹4.30 ट्रिलियन की वैल्यूएशन के साथ पांचवें नंबर पर है। नाडार फैमिली की रोशनी नाडार मल्होत्रा टॉप-10 फैमिली बिजनेसेस की लिस्ट में एकमात्र महिला हैं।
Credit: Twitter
हल्दीराम स्नैक्स की वैल्यू 63,000 करोड़ रुपए है और यह भारत की सबसे वैल्यूएबल नॉन-लिस्टेड कंपनी है।
Credit: twitter
बार्कलेज-हुरून इंडिया की यह रैंकिंग 20 मार्च 2024 तक कंपनी की वैल्यूएशन पर बेस्ड है।
Credit: twitter
Thanks For Reading!
Find out More