ये है भारत की सबसे पुरानी बेकरी, 324 साल पहले इस शख्स ने बनाई पहली नानखटाई

Kashid Hussain

Mar 19, 2024

​बेकरी का कारोबार ​

भारत में बेकरी का कारोबार बहुत बड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 में बेकरी का कारोबार करीब 30,000 करोड़ रु का रहा था

Credit: Twitter/Dotivala-Bakers

​डोटीवाला बेकर्स एंड कन्फेक्शनर्स​

देश में कई बेकरी सैकड़ों साल पुरानी हैं। इनमें सबसे पुरानी है सूरत की डोटीवाला बेकर्स एंड कन्फेक्शनर्स

Credit: Twitter/Dotivala-Bakers

किशोर बियानी कहां हैं

​फरमजी पेस्टनजी डोटीवाला ​

डोटीवाला बेकर्स एंड कन्फेक्शनर्स की शुरुआत सन 1700 के आस-पास फरमजी पेस्टनजी डोटीवाला ने की थी

Credit: Twitter/Dotivala-Bakers

​गोदाम की स्थापना​

भारत में अपने शासनकाल के दौरान नीदरलैंड के शासकों ने सूरत में डच रोड पर एक गोदाम की स्थापना की

Credit: Twitter/Dotivala-Bakers

​पांच पारसी लोगों को नियुक्त किया​

इसमें ब्रेड बनाने के लिए पांच पारसी लोगों को नियुक्त किया। जब उन्होंने भारत छोड़ा तो उन 5 में से एक फरमजी पेस्टनजी डोटीवाला को स्टोर सौंप दिया

Credit: Twitter/Dotivala-Bakers

​बेकरी प्रोडक्ट ​

फरमजी ने काम जारी रखा। डोटीवाला बेकर्स एंड कन्फेक्शनर्स कई तरह की मिठाई और बेकरी प्रोडक्ट बनाती है

Credit: Twitter/Dotivala-Bakers

​ केक और बिस्किट​

डोटीवाला को नानखटाई और सुरती बतासा का जनक कहा जाता है। उनके बाकी प्रोडक्ट में कई तरह के केक और बिस्किट भी शामिल हैं

Credit: Twitter/Dotivala-Bakers

​छठी पीढ़ी के पास है बेकरी​

मौजूदा समय में डोटीवाला बेकर्स एंड कन्फेक्शनर्स को फरमजी की छठी पीढ़ी चला रही है

Credit: Twitter/Dotivala-Bakers

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कमबैक कर रहा है 'बिग बाजार का शेर', आज अंबानी-टाटा उसी की राह पर

ऐसी और स्टोरीज देखें