इस 'वेटर' के पीछे पड़े टाटा-अंबानी, 93 लाख करोड़ का मालिक बदलेगा किस्मत

Kashid Hussain

Sep 11, 2023

​Nvidia के साथ डील​

हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप ने AI चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia के साथ डील की

Credit: BCCL

​Nvidia की तकनीक​

रिलायंस और टाटा कम्युनिकेशंस Nvidia की तकनीक पर बने अत्याधुनिक एआई सुपरकंप्यूटिंग डेटा सेंटर ऑपरेट करेंगे

Credit: BCCL

​माइक्रोसॉफ्ट और गूगल​

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल भी Nvidia से अधिक से अधिक चिप खरीदना चाहती हैं

Credit: iStock

चीन को बड़ा झटका

​Nvidia की शुरुआत ​

Nvidia की शुरुआत Jensen Huang ने 1993 में की थी, जो ताइवान में पैदा हुए थे

Credit: BCCL

​वेटर की नौकरी​

वे 1973 में अमेरिका पहुंचे। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार Jensen ने वहां Denny’s नामक रेस्टोरेंट पर वेटर की नौकरी की

Credit: iStock

​वीडियो-गेम ग्राफिक्स चिप्स​

शुरू में Nvidia ने वीडियो-गेम ग्राफिक्स चिप्स बनाए। Nvidia में Jensen की 3.6% हिस्सेदारी है

Credit: BCCL

​Nvidia की मार्केट कैप​

इस समय Nvidia की मार्केट कैपिटल 1.13 लाख करोड़ डॉलर या 93.6 लाख करोड़ रु है

Credit: iStock

​Jensen की नेटवर्थ​

वहीं फोर्ब्स के अनुसार 60 वर्षीय Jensen की नेटवर्थ 3.37 लाख करोड़ रु है

Credit: BCCL

​Nvidia के सीईओ ​

Jensen शुरुआत से ही Nvidia के सीईओ और प्रेसिडेंट हैं, जिसका शेयर 455.72 डॉलर का है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 8x8 के स्टॉल से की थी शुरुआत, अब ब्रिटिश पीएम की पत्नी पहनती हैं उनकी साड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें