नीता अंबानी ने पहना 200 करोड़ का बाजूबंद, मुगल राजा शाहजहां से खास कनेक्शन

Kashid Hussain

Mar 11, 2024

​नीता अंबानी ​

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अकसर महंगे ब्रांड के कपड़े, सैंडल और बैग आदि के लिए चर्चा में रहती हैं

Credit: BCCL/Instagram

​मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन​

नीता अंबानी मुंबई में हुए मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में शामिल हुईं, जहां उनके बाजूबंद ने सबका ध्यान खींचा

Credit: BCCL/Instagram

​कलगी बाजूबंद ​

रिपोर्ट्स के अनुसार नीता ने जो कलगी बाजूबंद पहना वे मुगल राजा शाहजहां की कलगी जैसा है, जो 13.7 सेमी ऊंचा और 19.8 सेमी चौड़ा है

Credit: BCCL/Instagram

जेएम फाइनेंशियल का शेयर टूटा

​'Pachhikakaam' तकनीक से तैयार​

इस कलगी में हीरे, माणिक और स्पिनल्स लगे हैं, जिसे ज्वैलर्स ने 'Pachhikakaam' तकनीक से तैयार किया है

Credit: BCCL/Instagram

​कीमत 200 करोड़ रु ​

इस कलगी में यूरोपीय क्लॉ सेटिंग की कॉपी की गई है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कलगी की कीमत 200 करोड़ रु है

Credit: BCCL/Instagram

​मनीष मल्होत्रा​

वहीं मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में नीता ने जो साड़ी पहनी उसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है

Credit: BCCL/Instagram

​रिलायंस का ब्रांड स्वदेश ऑनलाइन​

मनीष ने इस साड़ी को रिलायंस के ब्रांड स्वदेश ऑनलाइन के साथ मिलकर तैयार किया है

Credit: BCCL/Instagram

​नेटवर्थ 170 करोड़ रु ​

मनीष मल्होत्रा एक अरबपति फैशन डिजाइनर हैं जिनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रु से अधिक है

Credit: BCCL/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Iphone की तरह खरीद सकेंगे रोलेक्स, ओमेगा जैसी स्विस घड़ियां, जानें कितनी होगी सस्ती

ऐसी और स्टोरीज देखें