Jul 19, 2023
पहले मुगल राजा बाबर ने हुकूमत कायम करने के बाद रानियों और शहजादियों की सैलरी शुरू की थी
Credit: Twitter
बाबर की छठी पीढ़ी के वंशज औरंगजेब ने इसी परंपरा के तहत एक मुगल शहजादी को भारी वेतन दिया
Credit: Twitter
औरंगजेब अपनी बहन जहांआरा बेगम को सबसे अधिक सालाना वेतन देता था
Credit: iStock
जहांआरा औरंगजेब को बहुत प्रिय थी, इसीलिए उसके वेतन में कई बार बढ़ोतरी हुई
Credit: iStock
पत्रिका 'इतिहास' के अनुसार शुरू में औरंगजेब ने जहांआरा को 7 लाख रु सालाना वेतन दिया
Credit: iStock
मुमताज के निधन के बाद जहांआरा का वेतन 4 लाख बढ़ाकर 11 लाख कर दिया गया
Credit: iStock
1666 में औरंगजेब ने जहांआरा का सालाना वेतन 5 लाख और बढ़ाकर 16 लाख किया
Credit: Twitter
जहांआरा की कुल सालाना आय 30 लाख से ज्यादा थी, जो आज 150 करोड़ से अधिक होगी
Credit: iStock
सूरत के बंदरगाह से मिलने वाला शुल्क भी जहांआरा को मिलता। उसके वेतन में कई जागीरें भी थीं
Credit: iStock
पानीपत के पास मौजूद एक जागीर से ही जहांआरा को एक करोड़ की कमाई होती थी
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स