May 4, 2024
2012 में नेपाल राष्ट्र बैंक ने करेंसी नोटों की नई सीरीज जारी की थी। नए नोटों पर अंग्रेजी में सेंट्रल बैंक का नाम और जारी करने का साल होता है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
2012 में जारी की गई सीरीज को माउंट एवरेस्ट सीरीज भी कहा जाता है, क्योंकि नेपाल के हर नोट पर माउंट एवरेस्ट की तस्वीर है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
10 रु के नोट पर चांगु नारायण मंदिर के गरुड़ नारायण और माउंट एवरेस्ट की तस्वीर है, जबकि बैक साइड पर 3 काले हिरण और बैंक का लोगो होता है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
वहीं 10 रु के कुछ नोटों की बैक साइड पर मृग और पेड़ होते हैं। जबकि इन नोटों की फ्रंट साइड एक जैसी है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
20 के नोट पर माउंट एवरेस्ट, पाटन में मौजूद भगवान कृष्ण का मंदिर और स्तंभ के ऊपर गरुड़ दिखाया गया है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
20 के नोट की बैक साइड में पेड़, पर्वत बैंक का लोगो और सांभर हिरण या बारहसिंगा होता है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
50 के नोट पर माउंट एवरेस्ट, जनकपुर का राम-जानकी मंदिर और बैकसाइड में तहर, पहाड़ और बैंक का लोगो होता है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
कुछ 50 के नोट की बैक साइड पर हिम तेंदुआ और बैंक का लोगो है। 100 के नोट पर माउंट एवरेस्ट, नेपाल का नक्शा और अशोक स्तंभ होता है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
100 के नोट पर काठमांडू में तालेजू के मंदिर से हुई लकड़ी की नक्काशी और बैक साइड पर एक सींग वाला गैंडा और बैंक का लोगो होता है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
बता दें कि भारत का 1 रु 1.6 नेपाली रु के बराबर है। इस तरह भारत के 100 नेपाल के 160 और 50 वहां के 80 रु के बराबर है
Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स