कैसे दिखते हैं नेपाल के 10, 20, 50 और 100 के नोट, भारत में बनेंगे इतने

Kashid Hussain

May 4, 2024

​करेंसी नोटों की नई सीरीज​

2012 में नेपाल राष्ट्र बैंक ने करेंसी नोटों की नई सीरीज जारी की थी। नए नोटों पर अंग्रेजी में सेंट्रल बैंक का नाम और जारी करने का साल होता है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

​माउंट एवरेस्ट की तस्वीर​

2012 में जारी की गई सीरीज को माउंट एवरेस्ट सीरीज भी कहा जाता है, क्योंकि नेपाल के हर नोट पर माउंट एवरेस्ट की तस्वीर है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

​10 रु का नोट​

10 रु के नोट पर चांगु नारायण मंदिर के गरुड़ नारायण और माउंट एवरेस्ट की तस्वीर है, जबकि बैक साइड पर 3 काले हिरण और बैंक का लोगो होता है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

NSE देगी डिविडेंड

​मृग और पेड़​

वहीं 10 रु के कुछ नोटों की बैक साइड पर मृग और पेड़ होते हैं। जबकि इन नोटों की फ्रंट साइड एक जैसी है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

​भगवान कृष्ण का मंदिर​

20 के नोट पर माउंट एवरेस्ट, पाटन में मौजूद भगवान कृष्ण का मंदिर और स्तंभ के ऊपर गरुड़ दिखाया गया है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

​सांभर हिरण या बारहसिंगा​

20 के नोट की बैक साइड में पेड़, पर्वत बैंक का लोगो और सांभर हिरण या बारहसिंगा होता है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

​जनकपुर का राम-जानकी मंदिर​

50 के नोट पर माउंट एवरेस्ट, जनकपुर का राम-जानकी मंदिर और बैकसाइड में तहर, पहाड़ और बैंक का लोगो होता है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

​हिम तेंदुआ ​

कुछ 50 के नोट की बैक साइड पर हिम तेंदुआ और बैंक का लोगो है। 100 के नोट पर माउंट एवरेस्ट, नेपाल का नक्शा और अशोक स्तंभ होता है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

​एक सींग वाला गैंडा ​

100 के नोट पर काठमांडू में तालेजू के मंदिर से हुई लकड़ी की नक्काशी और बैक साइड पर एक सींग वाला गैंडा और बैंक का लोगो होता है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

​भारत का 1 रु 1.6 नेपाली रु के बराबर​

बता दें कि भारत का 1 रु 1.6 नेपाली रु के बराबर है। इस तरह भारत के 100 नेपाल के 160 और 50 वहां के 80 रु के बराबर है

Credit: iStock/Nepal-Rastra-Bank

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मकाऊ की करेंसी को कहते हैं 'पटाका', जानें भारत का 1 लाख वहां कितना

ऐसी और स्टोरीज देखें