कौन हैं नवाज मोदी के सास-ससुर, जिन्होंने बेटे को छोड़ बहू का दिया साथ

Kashid Hussain

Nov 16, 2023

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन

हाल ही में रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने का ऐलान किया

Credit: BCCL

​बेटे के बजाय बहू का साथ दिया​

मगर इस मामले में गौतम के माता-पिता ने अपने बेटे के बजाय बहू नवाज मोदी का साथ दिया है

Credit: BCCL

​नवाज ने अपनी खुशकिस्मती बताई​

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में नवाज ने अपने सास-ससुर का साथ मिलना अपनी खुशकिस्मती बताई

Credit: BCCL

TCS का नया फरमान

​विजयपत सिंघानिया​

गौतम का अपने पिता विजयपत सिंघानिया से भी विवाद रहा है। विजयपत 1925 में शुरू हुए रेमंड ग्रुप के 1980 से 2000 तक चेयरमैन और एमडी रहे हैं

Credit: BCCL

​ रेमंड ग्रुप की जिम्मेदारी​

विजयपत ने रेमंड ग्रुप की जिम्मेदारी बेटे गौतम को सौंप दी थी। मगर कारोबार मिलने के बाद गौतम ने बुजुर्ग पिता को घर तक से निकाल दिया

Credit: BCCL

​सारी दौलत पर कब्जा ​

गौतम ने पद्मभूषण सम्मान पा चुके पिता को परिवार के जेके हाउस से निकाल दिया। विजयपत ने बेटे पर घर के अलावा सारी दौलत पर कब्जा जमाने के आरोप लगाए

Credit: BCCL

​जेके हाउस​

जेके हाउस एक 37 मंजिला इमारत है। मगर इसके बावजूद विजयपत को किराए के मकान में रहना पड़ा

Credit: BCCL

​मधुपति का अपनी मां से गहरा नाता​

नवाज की सास हैं आशाबाई सिंघानिया। रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम के बड़े भाई मधुपति का अपनी मां से गहरा नाता रहा है

Credit: BCCL

​गौतम को पिता का साथ मिला​

गौतम को पिता का साथ मिला। इसीलिए विजयपत ने कंपनी के सारे शेयर गौतम को दे दिए और मधुपति ने परिवार से नाता तोड़ लिया था

Credit: BCCL

​गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ​

गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ 11000 करोड़ रु है, जबकि रेमंड की मार्केट कैपिटल 12,047 करोड़ रु है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 50 एकड़ का फार्म हाउस शमी की फेवरेट जगह, दिल खोकर गांव पर किया है खर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें